पार्श्वनाथ क्रिकेट प्रीमियर लीग सेशन दो के प्रति दर्शको में भारी उत्साह

0
31

धार्मिक क्रियाओ के साथ साथ खेलो का आयोजन सामाजिकता बढ़ाने में सहयोगी
पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर थड़ी मार्केट प्रबंधकारिणी समिति जयपुर के निर्देशन में पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल व विद्या वसु पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में केसर चौराहा के समीप स्थित शकुन प्ले ग्राउंड पर चल रही पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग के दूसरे दिन प्रातःकालीन सत्र में क्वार्टर सेमीफाइनल मुकाबले में टीम मुनिसुव्रतनाथ व टीम आदिनाथ ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया तो वही बड़ी संख्या में जैन समाज के स्त्री,पुरुष, युवा व बच्चे उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
आयोजन समिति के संयोजक पंकज लोहिया वे अध्यक्ष सिद्ध सेठी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनो से सामाजिक सद्भाव और समरसता का वातावरण तो कायम होता ही है साथ ही समाज के महानुभावों के बीच सम्बन्ध भी प्रगाढ़ होता है। पहला मुकाबला मुनिसुव्रत नाथ और चंद्र प्रभु टीम के मध्य हुआ तो गर्व जैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद का सामना कर 10 छक्के लगाकर 70 रन बनाए जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम मुनि सुब्रत नाथ में 30 रन से जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला आदिनाथ टीम और मल्लिनाथ टीम के मध्य हुआ तो वही टॉस हारने के बाद भी पहले बल्लेबाजी करने का आदिनाथ टीम को मौका मिला। जिसमें प्रारंभिक बल्लेबाज नैतिक जैन बड़जात्या कामां ने 25 गेंद का सामना कर छह छक्के, दो चौके लगाकर 63 रन जोड़े तो वही कुणाल जैन ने भी 33 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दोनों ही बल्लेबाजों के दम पर 108 रन बनाकर 109 रन का बड़ा टारगेट मल्लिनाथ टीम को दिया गया। जिसका पीछा करते हुए मात्र 43 रन ही मल्लिनाथ टीम जोड़ सकी और 65 रन से आदिनाथ टीम ने जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नैतिक जैन बड़जात्या को प्रदान किया गया। लाइव कमेंट्री करते हुए संजय जैन बड़जात्या कॉमा ने कहा कि वर्तमान में धार्मिक क्रियो के साथ-साथ इस प्रकार के खेलों का आयोजन भी समाज स्तर पर होना आवश्यक है रात्रि कालीन सत्र में फाइनल मुकाबले हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here