कन्याओं ने किया निर्जला व्रत का पालन
गुवाहाटी : सकल दिगम्बर जैन समाज(गुवाहाटी) द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मोक्ष सप्तमी पर्व रविवार को फैंन्सी बाजार स्थित श्री दिगम्बर जैन (बडा़) मंदिर के नेमीनाथ वेदी के समक्ष जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का 2801वां निर्वाण महोत्सव श्रद्धा,भक्ति व प्रभावना के रूप में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ बनाया गया। महावीर प्रसाद पाटनी एवं प्रमोद जैन के संयोजन में तथा पंडित संतोष शास्त्री के सानिध्य में प्रातः 5:15 बजे श्रीजी कि शांतिधारा, नित्य नियम पूजा, पार्श्वनाथ विधान, निर्वाण- कांड पाठ आदि के पश्चात श्रीजी के चरणों में 23 किलो का मुख्य निर्वाण लाडू एवं 1-1 किलो के 23 विशेष निर्वाण लाडू चयनित परिवारों द्वारा चढ़ाया गया। प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजन ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष में समाज की नन्ही- नन्ही बच्चियों ने मोक्ष सप्तमी व्रत का पालन किया। तथा समाज के सभी धर्माबलंवियो ने पुण्य का अर्जन करते हुए अपने कर्मों का प्रक्षालन किया।यह जानकारी समाज के प्रचार-प्रसार विभाग के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।