पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक 31 को मनाया जाएगा

0
2

युगल मुनिराजों के सान्निध्य में चढ़ेगा निर्वाण लाड़ू

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 31 जुलाई को विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा । इस पावन अवसर पर जैन धर्मावलंबी निर्वाण लाड़ू समर्पित करेंगे ।
विद्वत नवनीत जैन शास्त्री द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार नगर में चातुर्मासरत मुनिराजश्री विलोकसागरजी महाराज एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के पावन सान्निध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य पंडित पवन शास्त्री दीवान के निर्देशन में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्षकल्याणक महोत्सव मोक्ष सप्तमी पर 31 जुलाई को बड़े जैन मंदिर में मनाया जाएगा ।
इस पावन अवसर पर प्रातःकालीन वेला में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ स्वामी का स्वर्ण कलशों से महामस्तकाभिषेक किया जायेगा। साथ ही पूज्य गुरुदेव के श्रीमुख से उच्चारित विशेष मंत्रों के साथ शांतिधारा एवं अष्टद्रव्य से पूजन की जाएगी । इस अवसर पर स्थानीय विद्वानों के साथ संघस्थ ब्रह्मचारी संजय भैयाजी बम्होरी एवं राहुल भैयाजी गंज बासौदा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । प्रातः 08.30 बजे पूज्य मुनिश्री के प्रवचन होगें । ठीक 09.30 बजे मोक्ष कल्याणक पर्व पर चिंतामणि भगवान पार्श्वनाथ स्वामी के श्री चरणों में निर्वाण लाड़ू समर्पित किया जायेगा ।
कार्यक्रम से पूर्व नगर के सभी जैन मंदिरों से भक्तगण निर्वाण लाड़ू लेकर हर्षोल्लास के साथ बड़े जैन मंदिर जी आयेंगे और पूज्य युगल मुनिराजों के पावन सान्निध्य में सामूहिक निर्वाण लाड़ू श्री पार्श्वनाथ भगवान को अर्पित कर मोक्ष लक्ष्मी की कामना करेंगे । इस अवसर पर लाड़ू सजाओ प्रतियोगिता भी होगी । सभी लोग अपने घर से लाड़ू सजाकर लायेगें, जिसका लाड़ू सबसे सुंदर होगा, उनको क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जायेगे । कार्यक्रम के मध्य जैन मिलन बालिका मंडल एवं नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए जायेगें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here