पार्श्वनाथ एवं चंद्र प्रभ जन्म तप कल्याणक पर्व पर दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चों ने बनाए वर्किंग मॉडल: हर्षल जैन का पार्श्वनाथ टोंक मॉडल प्रथम.
…………………………………….
दिगंबर जैन पाठशाला डडूका द्वारा भगवान पार्श्वनाथ एवं चंद्र प्रभ जन्म तप कल्याणक पर्व पर बच्चो की जैन तीर्थों ओर मंदिरों आधारित वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया के संयोजन में आयोजित की गई। आयोजन में 11वर्किंग मॉडल के साथ 22बच्चो ने हिस्सा लिया। प्रारंभ में अजीत कोठिया ने सभी का स्वागत करते हुए बच्चो में रचनात्मकता पैदा करना और अपनी संस्कृति, तीर्थों ओर मंदिरों के बारे में जानकारी बढ़ाना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बताया। कार्यक्रम में धनपाल शाह, मनोज एस शाह, जय कुमार शाह, रमनलाल शाह, अशोक के शाह, राजेंद्र कोठिया, अंकित शाह, सुधीर सेठ, मितेश शाह, प्रकाश भरड़ा, वस्तुपाल शाह, विजयचंद सेठ, अनिल कोठिया, राजमल शाह, पलाश जैन, वीरेंद्र शाह, संजय जैन, निवेश शाह, योगेश नरेंद्र शाह, मुकेश शाह रजनी कोठिया, टीना जैन, कुसुम कोठिया, चंद्रकांता आर शाह, भावना जैन , विमला आर शाह सहित कई अभिभावकों और समाजजनों ने हिस्सा लिया। समाज अध्यक्ष राजेश के शाह ने सभी का आयोजन मे भारी संख्या में उपस्थित रहने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पुरस्कार प्रायोजक वीरेंद्र सागरमल शाह बाबूजी थे। निर्णायक पलाश जैन एवं वीरेंद्र शाह थे। वर्किंग मॉडल में प्रथम स्थान हर्षल जैन के सम्मेदशिखर शाश्वत तीर्थ के पार्श्वनाथ टोंक को मिला। द्वितीय देवर्ष निवेश शाह का पार्श्वनाथ जिनालय डडूका मॉडल रहा। तृतीय सांची जैन व माही जैन का अष्टापद तीर्थ मॉडल एवं दिव्य जैन का तीर्थ मैचिंग मॉडल रहा। समाज जनो ने मॉडल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों की प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन अजीत कोठिया ने किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














