पार्श्वनाथ एवं चंद्र प्रभ जन्म तप कल्याणक पर्व पर आयोजित वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में 19 बच्चे पुरस्कृत……………….
दिगंबर जैन पाठशाला डडूका द्वारा भगवान पार्श्वनाथ एवं चंद्र प्रभ जन्म तप कल्याणक पर्व पर आयोजित वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 19 बच्चों को वीरेंद्र सागरमल शाह बाबूजी परिवार द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। पाठशाला परिसर में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि वीरेंद्र शाह थे। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने बताया कि वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम हर्षल जैन, द्वितीय देवर्ष जैन, तृतीय सांची जैन, माही जैन तथा दिव्य जैन को अतिथियों ने सम्मानित कर पुरस्कार दिए। आयोजन मे 11मॉडल बनाने वाले सभी बच्चों रियल जैन, सिद्धम जैन, जियाना, भाग्य, कथनी, चर्या, भाग्य ए, पुष्टि, क्रिया, वैदिक, सृष्टि, जीयांशी, योग्य तथा कल्प जैन को भी सांत्वना पुरस्कार दिये गए। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार रियल जैन ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














