पार्श्वनाथ जिनालय डडूका में मानस्तंभ की चार प्रतिमाजी जलाभिषेक के बाद वेदी पर विराजमान की: बाल ब्रह्मचारी प्रदीप भैया ने विधि विधान पूर्वक संपन्न कराया आयोजन

0
1

पार्श्वनाथ जिनालय डडूका स्थित मानस्तंभ की चार प्रतिमाजी को बाल ब्रह्मचारी प्रदीप भैया सुयश के निर्देशन में विधि विधान पूर्वक अभिषेक शांतिधारा सम्पन्न करा वेदी पर जिनालय के गर्भगृह में विराजमान कराया गया। समाज प्रवक्ता राकेश शाह ने बताया कि प्रातः मंदिरजी में पाठशाला के बच्चों द्वारा घोष वादन के साथ मानस्तंभ स्थित चारों दिशाओं की चारों पार्श्वनाथ प्रतिमाजी को जिनालय लाया गया। प्रतिमाजी लाने, अभिषेक करने एवं गर्भ गृह स्थित वेदियों पर विराजमान करने का सौभाग्य वस्तुपाल केशवलाल शाह, विजयचंद रायचंद सेठ, शांतिलाल छगनलाल शाह तथा बदामीलाल छबिलाल कोठिया परिवार को मिला। चारों परिवारों को प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया ने दिगंबर जैन समाज डडूका की ओर से गंधोदक भर कर रजत कलश भेट किए समाज अध्यक्ष राजेश के शाह ने सभी अभिषेक कर्ताओं और समाज जनों का आयोजन को सफल बनाने आभार व्यक्त किया। आयोजन मे अजीत कोठिया, भरत जैन, रमनलाल शाह, अनील कोठिया, राजमल शाह, दिनेश जे शाह, जय कुमार शाह, राजेन्द्र कोठिया, रितेश जे शाह, धनपाल शाह, सुधीर सेठ, मुकेश शाह, अशोक एम शाह, निवेश वीं शाह, लक्ष्मीलाल शाह, योगेश शाह, रोकी गांधी, चंद्रपाल सी शाह, हितेश जैन, तेजपाल शाह, मनोज एस शाह, मनोज सी शाह, अंकित डी शाह, महावीर जैन, मितेश आर शाह, महिपाल सेठ, धनपाल सेठ, जयदीप शाह, नमन कोठिया, दीपेश जैन, सुमित शाह, सूरजमल शाह, रितेश आर शाह, कांतिलाल शाह एवं प्रकाश भरड़ा सहित सभी समाजजनों, महिला मंडल की बहनों एवं पंचों ने हिस्सा लिया। अल्प समय में सृजित इस ऐतिहासिक आयोजन मे जैन समाज डडूका के युवाओं ओर बच्चो का उत्साह देखते ही बनता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here