पारिवारिक व्यवसाय में सफलता का मूलमंत्र पर रात्रि चौपाल में 71 संभागीयों ने हिस्सा लिया…..

0
181

महावीर इंटरनेशनल की रात्रि चौपाल दोस्ती से सेवा की ओर में शनिवार की रात्रि चौपाल में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए अनिल जैन ने पारिवारिक व्यवसाय में सफलता का मूलमंत्र विषय पर रोचक, प्रेरक और व्यवसाय वर्धक जानकारियां शेयर की। महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य एवं एम आई एफ अजीत कोठिया ने बताया कि वेबिनार में 71 संभागीयों ने हिस्सा लिया। सी ए अनिल जैन ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा के इस युग में पारिवारिक व्यवसाय को सामाजिक एकता का मूलमंत्र बताया। वेबिनार को रतन जैन फलोदिया, गौतम राठौड़, सुनील गांग, टी सी बाफना, राजकुमार सुराना, निधि गांधी, राजलक्ष्मी भंडारी, पृथ्वीराज जैन, रश्मि गांधी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। वेबिनार का द्वितीय पार्ट सोमवार 20जनवरी 2025को रात्रि 8.30से 9.30तक सम्पन्न होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here