परिवार जनों ने प्रथम पुण्यतिथि पर गायों को खिलाया हरा चारा एवं गुड

0
51

फागी परिक्षेत्र की धर्म परायण नगरी चकवाडा निवासी देव, शास्त्र, गुरु के परम भक्त सरल स्वभावी स्वर्गीय श्री भंवर लाल जी जैन एडवोकेट की प्रथम पुण्यतिथि पर परिवार जनों ने मूक जानवरों को चारा एवं गुड खिलाकर पुण्यार्जन प्राप्त किया, जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने जानकारी पर बताया कि आप स्व.श्री फूलचंद जी,स्व.श्रीमति मोती बाई बाकलीवाल के इकलौते पुत्र थे, आपका सात बहिनों से भरा पूरा परिवार था,श्री भंवर लाल जी जैन ने अपने जीवन काल में संघर्ष करते हुए कई उतार चढ़ाव देखे थे, आपने अपने पेशे से कड़ी मेहनत करके अपने परिवार की समाज में एवं पूरे भारतवर्ष में अलग पहचान बनाई थी जिसे पूरा समाज जानता है। आप फागी तहसील में प्रथम ला ग्रेजुएट थे आपने अपने पेशे के द्वारा अलग से पहचान बनाकर परिवार में, समाज में ,देश में परिवार जनों का नाम रोशन किया था,आप धर्मचर्या ,साधुचर्या में हमेशा अग्रणी रहते थे, आपने अनेक पंचकल्याणक महोत्सवों में भगवान के माता-पिता, सौ धर्म इन्द्र ,अन्य इंद्र,बनने का सोभाग्य प्राप्त करने का पुण्यार्जन प्राप्त किया था। आपने श्रेत्र के अनेक धार्मिक आयोजनों में सहभागिता निभाते हुए धर्म लाभ प्राप्त किया था,आप दानवीर, भामाशाह, के नाम से जाने जाते है, आपने परिवार को अच्छे धार्मिक संस्कार देकर आगे बढ़ाया,स्व.श्री भंवरलाल जी बाकलीवाल के चार पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं,उनको आपने अच्छी शिक्षा दिलवाकर उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय बना दिया, आपके चारों पुत्रों को भी आपने उच्च शिक्षा दिलवाकर उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय बना दिया , आपके चारों पुत्र अशोक कुमार, विनोद कुमार, विमल कुमार, डा.प्रमोद कुमार जैन, इंजीनियर ,डॉक्टर, वकालत, के पेशे से अच्छा कार्य कर रहे है ,वे भी पूज्य पिताजी के पदचिन्हों पर चलकर अपने अपने श्रेत्र में अभूतपूर्व प्रतिष्ठा कायम कर धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रहे हैं।आपकी बड़ी पुत्री श्रीमती मधु जैन का विवाह निवाई निवासी नरेन्द्र कुमार जी काला के साथ हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ है श्री नरेन्द्र कुमार जी ने राजस्थान में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, सिक्किम राज्य के चीफ जस्टिस, तथा मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर रहकर उक्त पदों को सुशोभित किया इसी प्रकार आपकी तीनों पुत्रियां आशा ,उषा, मोनिका जैन अपने परिजनों के साथ जयपुर में अपने पारिवारिक जीवन का निर्वहन कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here