कोटा (राजस्थान)
जैन युवा पत्रकार गौरव सर्व श्रेष्ठ संवाददाता अवार्ड विजेता जैन समाज की अनमोल मणि जैन धर्म प्रचारक राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा वर्तमान के श्रवण कुमार की उपाधि से अलंकृत अपनी सुरीली आवाज में भावपूर्ण शानदार भजनों की प्रस्तुति देने वाले विगत 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा को अ. भा. जैन पत्र संपादक संघ का कोटा संभाग का संयोजक मनोनीत किया गया है । कोटा बूंदी बारां झालावाड़ इनका कार्य क्षेत्र रहेगा। इससे कोटा शहर में ही नहीं अपितु संपूर्ण राजस्थान की जैन समाज में हर्ष कि लहर व्याप्त हो गई है। पंकज जैन जयपुर ने बताया कि “पार्श्वमणि” ने संपूर्ण भारत की शिक्षण संस्थाओं में मेरी भावना को लागू किया जाए विषय को उठाया हुआ है मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूल के 7 वी क्लास के हिन्दी विषय में प्रथम एक नंबर इसको रखा है। अभी भी ये महिम चल रही है। देव शास्त्र गुरु के परम भक्त स्वर्गीय विमल चंद जैन स्वर्गीय श्रीमति शांति देवी जैन के सुयोग्य सुपुत्र पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार को संपूर्ण भारत वर्ष के जैन साधु संतो का मंगल आशीर्वाद मिला हुआ है आपने जीवन में प्रथम बार विद्या सागर जी महाराज के दर्शन कर उनको उसी दिन आहार देने का परम सौभाग्य भी मिला हुआ है। पूरे संघ में इनके भाव भरे भजनों को सुन भाग्यो उदय तीर्थ सागर में मंगल आशीर्वाद प्रदान किया था। न्यास अध्यक्ष मिलाप चंद डडिया अ.भा.जैन पत्र संपादक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र जैन एडवोकेट महामंत्री डॉ अखिल बंसल ने पारस जैन “पार्श्वमणि” जी को उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की ।
प्रस्तुति
पंकज जैन जयपुर
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha