परम पूज्य उपाध्याय श्री उर्जयन्त सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से बेगस के शांतिनाथ जिनालय का 12 वां वार्षिकोत्सव समारोह हुआ हर्षोल्लास से सम्पन्न

0
92

जयपुर जिले के बेगस ग्राम में स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का रविवार 19 नवम्बर 2023 को वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया, परम पूज्य उपाध्याय श्री उर्जयन्त सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से हुए इस आयोजन में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, इस दौरान जैन मंदिर का आसपास का क्षेत्र भगवान शांतिनाथ के जयकारों से गूंजायमान हो उठा, कार्यक्रम में मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष पूनम चंद ठोलिया तथा मंत्री सुरेश छाबड़ा ने अवगत कराया की इस मौके पर प्रातः 8:15 बजे श्रीजी का अभिषेक ,शांति धारा, तथा अष्ट द्रव्यों से पूजा की गई। बाद में सुमनलता जैन, प्रदीप जैन ,खुशबू जैन, कृष्णा जैन तथा निहालचंद सोगानी खातीपुरा वालों ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, बाद में समाज श्रेष्ठी राजकुमार जैन, सोनिया जैन, आशीष ,नरेंद्र कुमार, संगीता जैन ,रुचिका रचित व रौनक, बेगस्या परिवार जयपुर ने दीप प्रज्वलन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राकेश मोदी ,शिल्पा मोदी, मुस्कान मोदी व सक्षम मोदी नेमी सागर कॉलोनी, वैशाली नगर व विशिष्ट अतिथि विशाल जैन, आरती जैन, तन्मय एवं चिन्मय जैन गोम्स डिफेंस कॉलोनी वैशाली नगर, जयपुर रहे। पूजन सामग्री पुण्यार्जक परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री धर्मचंद जी बढ़जात्या की स्मृति में प्रेमचंद,चंद्रकांता ,मंजू, पवन, हर्षित एवं दीपिका बडजात्या परिवार रेनवाल मांझी वाले वसुंधरा कॉलोनी वाले जयपुर रहे उक्त कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का मंदिर समिति की ओर से साफा ,माला, तिलक, शाल दुपट्टा से भव्य स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रतिष्ठाचार्य पंडित प्रद्युम्न कुमार शास्त्री ने विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा साज बाज के साथ भक्ति भाव से शांति विधान की पूजा करवाई। इस दौरान मंदिर जी का प्रांगण शांतिनाथ भगवान के जयकारों व भजनों की स्वर लहरियो से गुंजायमान हो उठा, उसके बाद में श्री जी का विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा भव्य कलशाभिषेक हुआ, श्रीजी के कलशाभिषेक देखकर श्रद्धालु जन भाव विभोर हो उठे,बाद में महा आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त कार्यक्रम की खुशी में आयोजकों की तरफ से जैन गजट परिवार को ₹2100/ की सहयोग राशि प्रदान की गई।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here