परम पूज्य आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ सहित कई संतो ने प्रसन्नचित मुद्रा में वर्तमान के श्रमण कुमार पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार को दिया मंगल आशीर्वाद
(जैन गजट की प्रतियां भी भेट की)
टोंक राजस्थान
विगत 35 वर्षों से जैन पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जैन युवा पत्रकार गौरव जैन समाज की अनमोलमणि हाड़ौती के कलमकार भाव पूर्ण भजनों की शानदार प्रस्तुति देने वाले मेरी भावना को शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में लागू करवाने के मिशन को उठाने वाले मुख्य मंत्री भजन लाल जी के द्वारा वर्तमान का श्रमण कुमार की उपाधि से अलृकृत आदिनाथ टी वी चैनल के ब्यौरा चीफ पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार को धर्मप्राण नगरी टोंक राजस्थान में विराजमान वात्सल्य वारिधि परम पूज्य आचार्य 108 वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ ने प्रसन्नचित मुद्रा में अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। इसी के साथ बूंदी देवपुरा में विराजमान मुनि वैराग्य सागर जी एवं मुनि 108 सुप्रभ सागर जी महाराज रामगंज मंडी में विराजमान आचार्य 108 विनिश्चय सागर जी महाराज ससंघ और भवानीमंडी में विराजमान आचार्य विद्या सागर जी महाराज के शिष्य मुनि 108 निष्पक्ष सागर जी महाराज मुनि 108 निष्पह सागर जी महाराज और श्री अतिशय क्षेत्र चमत्कार जी सवाईमाधोपुर विराजमान गणिनी आर्यिका 105 विशुद्धमति माता जी ससंघ ने भी अपना मंगल आशीर्वाद जैन धर्म प्रसार प्रचार के लिए प्रदान किया। इस अवसर पर आदिनाथ टी वो चैनल के (सीईओ) श्री आकाश जैन भी उपस्थित थे। विदित हो कि आकाश जी को अभी हाल हो में दिल्ली में आयोजित विशाल आयोजन में आचार्य प्रज्ञ सागर जी महाराज के सानिध्य में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को भगवान महावीर स्वामी का स्मृति चिन्ह भेट करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha