महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
युद्ध में सदैव ही नुकसान ही हुआ है लड़ाई कैसी भी हो हमेशा नुकसान का सोदा ही हुआ है कभी लड़ाई फायदे का सौदा नहीं होता
आचार्य सुनील सागर महाराज ने अपने उद्बोधन में बताते हुए कहा है कि देश के कहीं शहीद देश के लिए अपना बलिदान देकर देश की रक्षा करते हैं वह मां के बच्चे सपूत कहलाते हैं उनका जीवन सार्थक हो जाता है देश के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी देते हैं और वीर योद्धाओं में अपना नाम रोशन करते हैं उन्ही योद्धाओं की आज भी जन्म जयंती मनाते हैं
मां के सपूतों ने देश के लिए बलिदान किया है उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है जिन्होंने अपने खून का एक-एक कतरा बहाकर दुश्मन के दुश्मनों से लड़ाई में अपना बलिदान कर दिया
पाकिस्तान सदैव अवसर की तलाश में रहा है जब भी उसे घिनौनी हरकत करने का चांस मिला है तब ऐसा व्यवहार करता है
भारत देश सदेव एक वीरों का देश रहा है भारत कभी न कमजोर पड़ा है ना पड़ेगा भारत देश एक वीरों के देश के नाम से जाना जाता है
इस धरती पर ऐसे सपूतों जन्म लिया है जहा भगवान महावीर भगवान राम भगवान कृष्ण इस इस धरती पर भगवानों का जन्म हुआ है इस कारण ही धरती को माता का स्थान मिला है
भारत की धरती भारत माता कहलाती है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha