परम तपस्वी आचार्य सुनील सागर जी महाराज का वर्षा योग किशनगढ़ में बहेगी चार माह धर्म की गंगा

0
6

महानगरी दिल्ली मार्बल की नगरी किशनगढ़ दोनों शहरों में बाजी मारी किशनगढ़ ने
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा द्वारा
1 जुलाई सोमवार 2024
धर्मानगर के नाम से विख्यात किशनगढ़ में महान तपस्वी आचार्य सुनील सागर महाराज का वर्षा योग 11 या 13 जुलाई को नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा
इस वर्षा योग के लिए 11 माह से दिल्ली शहर के जैन बंधु अथक प्रयास करने के बाद भी पुण्य का योग किशनगढ़ शहर वालों को मिला
आचार्य सुनील सागर महाराज ऐसे महान परम तपस्वी हैं कि उनका पंचम काल में ऐसा उदाहरण देखने को 24 जून 2024 को जैन समाज के भामाशाह मुनि भक्त अशोक जैन पाटनी मार्बल फैक्ट्री में पहली बार आचार्य श्री के आहार में अपने पैरों के चंदन के निशान उभरे हैं
यह खबर जब किशनगढ़ के भक्तों को मालूम हुआ तो अनेक पुरुष महिलाएं बालक बालिकाएं फैक्ट्री पहुंचकर मुनि श्री के चरणों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया
आचार्य 108 सन्मति सागर जी महाराज महान तम साधना में लीन रहते थे इनके ही गुरु थे उनकी ही चतुर्थ पत्ताधीश आचार्य सुनील सागर जी महाराज हैं यह संपूर्ण राजस्थान में आदि सागर अंकलीकर परंपरा का भव्य नाटिका भी किशनगढ़ में देखने का भक्तों को सौभाग्य प्राप्त हुआ नाटिका में प्रथम से अंतिम समय तक की पूरी साधु चर्या दृश्य लोगों ने देखने का सौभाग्य मिला
वर्षा योग साधुओं का व-श्रावकों का महा मिलन योग को ही वर्षा योग करते हैं आचार्य सुनील सागर महाराज के ऐसे मंगलमय प्रवचन सुनने का सौभाग्य किशनगढ़ ही नहीं आसपास के शहरो को भी धर्म लाभ प्राप्त होगा संपूर्ण किशनगढ़ वासी वर्षा योग होने से बहुत ही प्रसन्नता एवं उल्लास अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे हैं
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here