परम तपस्वी आचार्य 108 सुनील सागर महाराज के आहार में पैरों के चंदन के निशान उभरे

0
53

किशनगढ़ के अपर भक्तों का लगा वहां पर ताता
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा

किशनगढ़ नगरी में पंचम काल में भव्य चमत्कार देखने को मिला➖➖➖➖➖➖➖➖
जैन समाज के भामाशाह श्रीमान अशोक जी जैन पाटनी जी के RK Marble फैक्ट्री में हुआ चमत्कार।

आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महामुनिराज जी के श्री चरण RK Marble की फैक्ट्री परिसर में छप गए।

24 जून 2024 को हुए, इस अद्भुत दृश्य को देखकर सभी समाज जन एवं उपस्थित लोग अपने आप को धन्य समझ रहे थे।
➖➖➖➖➖➖➖➖
गुरुदेव के श्री चरण पहले भी भट्टारक जी की नसिया जयपुर में चातुर्मास के दौरान छप चुके है, जब गुरुदेव ने जो विधि ली थी, वह नही मिली। गुरुदेव का उपवास हुआ और गुरुजी सामयिक पर चले गए। सामायिक के बाद जैसे ही श्री चरण जमीन पर पड़े, वैसे ही गुरुदेव के केसरिया श्रीचरण छप गए। शायद इंसान तो गुरुजी के विधि पहचान न पाया हो पर देवताओं ने विधि पहचान ली हो और मानो गुरुदेव के आगे नतमस्तक हो गए हो।
अशोक जी जैन पत्नी ने किशनगढ़ आर के मार्बल में अपनी एक धर्म परायण प्राणी नहीं मुनि भक्तों में अपनी अनोखी पहचान बनाई है
धर्म कार्यों जिनालय में धन राशि देकर धर्म की प्रभावना करने वाले राजस्थान के पहले व्यक्ति अशोक पाटनी ही नहीं उनकी धर्मपत्नी सुशील जैन पाटनी भी इन कार्यों में अग्रसर रहकर अपनी अनोखी पहचान बनाई
किशनगढ़ के धर्म नगरी में जैन भवन में श्रीमती सुशीला जैन ने आचार्य सुनील सागर महाराज को वर्षा योग के लिए भी संपूर्ण किशनगढ़ की ओर सेनिवेदन किया था

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

गुरु की लीला गुरु ही जाने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here