फागी उपखंड अधिकारी महोदय को महावीर जयंती के पावन पर्व पर कस्बे सहित सम्पूर्ण राजस्थान में बूचड़खाना एवं मांस मदिरा की दुकानों को बंद करवाने हेतु जैन समाज फागी ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
परम सम्माननीय श्री भजन लाल जी शर्मा मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार
महावीर जयंती के पावन पर्व पर संपूर्ण राजस्थान में सभी स्लॉटर हाउस एवं मांस बिक्री के प्रतिष्ठान बंद रखे जाएं ताकि अहिंसा के पर्व पर हिंसा न हो
फागी संवाददाता
फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र में वर्तमान शासन नायक अहिंसा धर्म के प्रणेता विश्ववंदनीय भगवान महावीर की 2624 वीं जयंती (जन्म कल्याणक) 10 अप्रैल 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने फागी उपखंड अधिकारी महोदय को जैन समाज की अगुवाई में ज्ञापन के द्वारा अवगत कराया कि जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर, वर्तमान शासन नायक ,अहिंसा धर्म के प्रणेता, विश्व वंदनीय, भगवान महावीर स्वामी का 10 अप्रैल 2025 को 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव आ रहा है, यह पर्व न केवल जैन समाज बल्कि समस्त अहिंसा प्रेमियों के आस्था और करूणा का प्रतीक है, वर्तमान में कुछ निगम एवं नगरपालिका क्षेत्रों में अहिंसा के पर्व पर इस दिन वधशालाएं बंद रहती है, श्रीमान जी से निवेदन है कि अब इसे स्थानीय निकायों सहित पूरे राज्य में लागू किया जाना चाहिए, ताकि अहिंसा के दिन कोई हिंसा न हो ,महावीर स्वामी ने शांति ,अहिंसा ,और भाईचारा का सारी दुनिया में संदेश दिया था, जिसे सारा विश्व मानता है, भगवान महावीर सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, तप तथा अपरिग्रह रूपी महान आदर्शों के प्रतीक थे। भगवान महावीर जन जन के आराध्य देव हैं जिसको सारी दुनिया मानती है उन्होंने अहिंसा पर जोर देकर जियो और जीने दो का नारा लगाकर सम्पूर्ण विश्व में शांति कायम की थी, अतः भगवान महावीर के 2624 वें जन्मकल्याणक महोत्सव पर हम आपसे अनुरोध करते हैं की उक्त दिवस पर स्थानीय निकायों सहित संपूर्ण राजस्थान में सभी स्लॉटर हाउस एवं मांस प्रतिष्ठान बंद करवाने की अधि स्वीकृति जारी करवाने की कृपा करें, गोधा ने उपखंड अधिकारी महोदय से निवेदन किया कि माननीय हम आपके द्वारा भी उक्त आदेश की क्रियान्विति करवाने का निवेदन करते हैं,उक्त दिवस पर आपके माध्यम से स्थानीय निकायों को स्लॉटर हाउस एवं मांस की बिक्री बंद करवाने हेतु निर्देशित कर अनुग्रहित करने की कृपा करें गोधा ने बताया कि उक्त समय अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, एडवोकेट पंकज जैन चौरु, सुनील बजाज, विमल कलवाड़ा, त्रिलोक पीपलू,मंदिर समिति के महामंत्री कमलेश चौधरी, तथा राजाबाबू गोधा सहित अनेक प्रबुद्ध जनों ने फागी उपखंड अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपकर निवेदन किया कि जैन समाज की भावनाओं की कद्र करते हुए अनुग्रहित करने की कृपा करें।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान