परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री अभय सागर जी महाराज ससंघ का कुंडलपुर में भव्य मंगल प्रवेश

0
5

कुंडलपुर दमोह।  सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में युगश्रेष्ठ संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं परम पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के परम प्रभावक  शिष्य परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री अभय सागर जी महाराज ससंघ का कुंडलपुर की पावन धरा पर भव्य मंगल प्रवेश हुआ।  इस अवसर पर परम पूज्य आर्यिकारत्न श्री मृदुमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी द्वारा निर्यापक मुनि संघ की भव्य अगवानी की गई। मुनि संघ का पाद प्रक्षालन किया एवं आरती की गई। इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्री चंद्रकुमार सराफ सहित कमेटी के पदाधिकारी सदस्य गण, पूर्व कमेटी के पदाधिकारी गण, बड़ी संख्या में दर्शनार्थी यात्री भक्तगण ,कुंडलपुर जैन समाज, कुंडलपुर ग्राम वासी, महिला वर्ग,ब्रह्मचारी भैया, दीदी जी, कुंडलपुर स्टाफ की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here