परम पूज्य नवाआचार्य समय सागर जी के चरणों मे सुमतिधाम भक्त परिवार; पट्टाचार्य महामहोत्सव की आमंत्रण पत्रिका भेंट की

0
16

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
नमोस्तु शासन जयवंत हो | समाधिष्ट महामहिम आचार्य भगवन विद्यासागर महाराज के प्रथम शिष्य परम पूज्य नवाआचार्य समय सागर जी के चरणों मे सुमतिधाम भक्त परिवार । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
महामहिम आचार्य विद्यासागर जी महाराज जी के समाधि के बाद 16 अप्रैल को उनके प्रथम शिष्य श्री समय सागर महाराज जी को आचार्य पद मिला हैं। मुनि संघ में सबसे वरिष्ठ मुनि समय सागर महाराज जी आचार्य विद्यासागर महाराज की आचार्य परंपरा के पहले आचार्य है । आज 4 दिसम्बर को श्री मनीष जी गोधा एवं सपना जी मनीष गोधा और वैभव जैन डेवडिया, बडामलहारा ने गुरु चरणों में चर्या शिरोमणी आचार्य विशुद्ध सागर महाराज जी के पट्टाचार्य महोत्सव के लिये आचार्य समय सागरजी को महामहोत्सव में संसघ सम्मिलित होने का निवेदन किया | राजेश जैन दद्दू ने बताया कि।
समाधिस्थ गणाचार्य 108 श्री विरागसागर जी गुरुदेव के अंतिम उपदेशानुसार, आध्यात्म सरोवर के राजहंस चर्या शिरोमणि शताब्दी देशना चार्य आचार्य श्री विशुद्धसागर महाराज जी को पट्टाचार्य पद सुमति धाम,इंदौर में प्रदान किया जायेगा |
तीर्थ स्वरूप सुमति धाम जिनालय के न्यासी महादानी श्री मनीष जी गोधा और सपना जी गोधा गुरु भक्त परिवार द्वार जानकारी दी की आयोजन 27 अप्रैल 2025 से 2 मई 2025 तक तीर्थ स्वरूप “सुमति धाम, जिनालय इन्दौर (म.प्र.)” में स्आनंद सम्पन्न होगा। रविवार 27 अप्रेल,2025 को सम्पूर्ण संघों का एक साथ सुमति धाम आयोजन स्थल में प्रवेश होगा। इस आयोजन में लगभग 500 संत-साध्वियाँ तथा 300 त्यागी – वृति सम्मिलित होंगे |
30 अप्रैल ,2025 अक्षय तृतीया के दिन पट्टाचार्य-पदारोहण के संस्कार सम्पन्न होंगे | प्रातः काल मैं श्रमण संस्कृति के समाधिस्त गणाचार्य श्री विरागसागर महाराज जी की जन्म जयंती 2 मई 2025 को बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी |
वितरागी श्रमण संस्कृती के उन्नायक धरती के देवता अध्यात्मिक सद्गुरू चर्या शिरोमणी आचार्य विशुद्ध सागर महाराज जी का पट्टाचार्य महोत्सव का यह आयोजन एक विशाल रूप में लगभग 65 एकड़ में सम्पन्न होगा |
इंदौर नगर में प्रथम बार होने वाले चर्या शिरोमणी आचार्य विशुद्ध सागर महाराज जी पट्टाचार्य महामहोत्सव के लिए परम पूज्य आचार्य समय सागर के चरणों मे सुमतिधाम भक्त परिवार ने परम पूज्य आचार्य समय सागर महाराज ससघं को पट्टाचार्य महामहोत्सव इंदौर आगमन हेतु श्रीफल भेंट कर आमंत्रण पत्रिका भेंट की गई ।
महामहोत्सव कमेटी के गुरु भक्त परिवार के मनीष जी गोधा,सपना जी मनीष गोधा, वैभव जैन डेवडिया, बडामलहारा एवं परिजनों ने गुरु चरणों में निवेदन किया कि महामहोत्सव में आप के पुरे संसघ का मंगलमय सानिध्य प्राप्त हो | जयदु जिणिंदो महावीरों |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here