परम पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में सुखोदय तीर्थ पर निर्वाण लाडू चढ़ाया

0
3

फागी संवाददाता
21 अक्टूबर परम पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी का बागीदौरा नगर से नोगामा नगर में आज भव्य मंगल प्रवेश हुआ कार्यक्रम समाजसेवी सुरेश गांधी ने बताया कि
प्रातः बैंड बाजो के साथ जन समूह द्वारा संघ की भव्य आगवानी की गई कार्यक्रम में मुनि श्री ने भगवान महावीर समवशरण मंदिर, आदिनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए वागड़ के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान के दर्शन कर अभीभूत हुए, विशाल जैन समूह के साथ महाराज श्री सुखोदय तीर्थ पहुंचे जहां पर 24 टॉक मुख्य मंदिर भगवान महावीर की प्रतिमा आदि के दर्शन नव निर्माणाधीन भगवान मुनीसुव्रत नाथ मंदिर शीघ्र बने इस हेतू आशीर्वाद प्रदान किया, कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य पिंडारमियां प्रदीप रतनलाल मोहनलाल मीठालाल परिवार को प्राप्त हुआ तत्पश्चात मधुर स्वर लहरियों के साथ भगवान का अभिषेक किया गया अभिषेक करने का सौभाग्य नंदन जैन को प्राप्त हुआ तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के बाद विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी के दिशा निर्देशन में भगवान महावीर स्वामी एवं आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज की पूजन बड़े भक्ति भाव से महिलाओं के द्वारा गरबा नृत्य करते हुए की गई,विभिन्न गांवों से पधारे हुए धर्मावलम्बीयों के द्वारा अष्ट द्रव्यों के थाल सजाकर नाचते गाते हुए अर्घ चढ़ाऐ गये, इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, प्रधान सुभाष खराड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सुथार, सरपंच नरेश परमार का आगमन हुआ सभी अतिथियों का माला,दुपट्टा, तिलक लगाकर समाज द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम में भरडा केसरीमल हीरालाल जी डडूका ने लाड्डू हेतु राशी भेट की गई कार्यक्रम में निर्वाण कांड पूजा के बाद बड़े भक्ति भाव से पधारे हुए धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा भगवान महावीर के समक्ष निर्वाणोत्सव का लाडू चढ़ाकर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई,इस अवसर पर जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के पश्चात दिगंबर जैन समाज द्वारा वात्सल्य भोज दिया गया कार्यक्रम का आभार कोषाध्यक्ष रमणलाला जैन, व सुभाष चंद्र नानावटी द्वारा किया गया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here