परम पूज्य बालाचार्य श्री निपूर्ण नंदी जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में जैन धर्म रक्षक पाठशाला के बच्चों द्वारा श्री चंद्रवीर दिगंबर जैन मंदिर में पहली बार शांतिधारा, एवं अष्टद्रव्यों से की गई पूजा अर्चना

0
122

फागी कस्बे में विराजमान बालाचार्य निर्पूण नंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में जी श्री चंद्रवीर दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म रक्षक पाठशाला के बच्चों के द्वारा प्रथम बार धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में जैन धर्म रक्षक पाठशाला के बच्चों द्वारा प्रातः अभिषेक, शांतिधारा , अष्टद्रव्यों से पूजा अर्चना के बाद भक्ति भाव से समुच्य पूजन किया गया, कार्यक्रम में क्षुल्लक निर्मल सागर जी महाराज ने श्रीजी का अभिषेक ,पूजन, कैसे किया जाना चाहिए मंदिर में दर्शन के लिए किन शब्दों का उच्चारण करना चाहिए यह समझाया,हमें प्रभु की पूजन करके उनके गुणगान कर उन जैसा बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मंदिर की में हमें कभी भी घरेलू बातें नहीं कर सिर्फ भगवान की ओर दृष्टि रखनी चाहिए। कार्यक्रम में चंद्रवीर मंदिर समिति के तत्वावधान में मंदिर समिति के संरक्षक चम्पालाल जैन, ओमप्रकाश बजाज,अध्यक्ष सत्येन्द्र झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, सुरेश गंगवाल, अशोक कुमार नला,बाबूलाल पहाड़िया, तथा सुनिल गंगवाल ने सभी बच्चों का एवं पाठशाला संचालिका राज श्री कागला,रेखा झंडा, आभा मांदी, शिप्रा कासलीवाल, प्रीति कलवाडा, सुशीला झंडा तथा निखिल जैन लावा सहित सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया तथा मंदिर समिति की ओर से सभी को अल्पाहार कराया गया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here