परम पूज्य आचार्य विनिश्चय सागर जी महाराज संघ को जैन गजट अंक भेट किया दिया खूब खूब मंगल आशीर्वाद

0
3

परम पूज्य आचार्य विनिश्चय सागर जी महाराज संघ को जैन गजट अंक भेट किया दिया खूब खूब मंगल आशीर्वाद
कोटा
मंडाना स्थित गोयल प्रोटीन समूह फैक्ट्री में परम पूज्य आचार्य विनिश्चय सागर जी महाराज ससंघ के दर्शन का महावीर नगर विस्तार योजना समाज के द्वारा लाभ लिया। महावीर नगर विस्तार योजना में पधारने हेतु श्रीफल भेंट करके निवेदन किया। इस पर अंकित जैन पवन ठोला मुकेश जैन पारस जैन पत्रिका ओम प्रकाश जैन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार उपस्थित थे । यहां पर 130 सालो से निरंतर प्रकाशित होने वाले “जैन गजट” अंक को आचार्य श्री करकमलों में भेट किया । राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार ने जानकारी देते हुवे बताया कि आचार्य का भव्य ऐतिहासिक वर्षायोग 2025 रामगंजमंडी में हर्षौल्लास के हर्षौल्लास के मंगलमय वातावरण में सानंद सम्पन्न हुआ एक से बढ़कर एक धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर चार्तुमास समापन पर भव्य पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव करवाकर जैन समाज में नव चेतना का संचार किया । रामगंजमंडी से बिहार करते हुवे धर्म प्राण नगरी कोटा में मंगल आगमन हुआ। रामगंजमंडी प्रवास के मेरीभावना को संपूर्ण भारत की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में लागू किया एवं प्रार्थना के रूप बोली जाए आलेख जो कि भारत की अलग अलग पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुआ उसकी फाइल जब आचार्य श्री देखी तो प्रसन्नचित होकर अपना खूब खूब मंगल आशीर्वाद मुझे प्रदान किया था। 35 सालो की कवरेज फाइल भी पूरे संघ को दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here