परागिनी जैन ने MBBS की डिग्री प्राप्त की

0
283

मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर के सुप्रसिद्ध जैन परिवार की बेटी ने एम बी बी एस की डिग्री प्राप्त की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन समाज मुरेना के श्रावक श्रेष्ठी एवम सुप्रसिद्ध व्यवसायी प्रेमचंद जैन (बंदना साड़ी) की नातिनी एवम पंकज सारिका जैन की सुपुत्री परागिनी जैन ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है । अब मुरेना की बेटी परागिनी जैन डॉक्टर परागिनी जैन के नाम से जानी जायेगी। डॉक्टर परागिनी जैन प्रारंभ से ही पढ़ाई लिखाई में अम्बल रहती थी ।
बातचीत के दौरान डॉक्टर परागिनी जैन ने बताया कि मुझे डॉक्टर बनने की प्रेरणा आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज से मिली थी । पूज्य गुरुदेव ने मेरा हौसला बढ़ाते हुए मुझे डॉक्टर बनने की प्रेरणा दी थी । साथ ही मेरे माता पिता, टीचर एवम अन्य लोगो का भी मुझे पूर्ण सहयोग मिला । मैं प्रतिदिन लगभग 10 घंटे पढ़ाई करती थी । मैं डॉक्टर तो बन गई, अब मेरा लक्ष्य आगे की पढ़ाई करना हैं ।
परागिनी जैन के डॉक्टर बनने पर उनके निज निवास पर पहुंचकर समाज बंधुओं, शुभ चिंतकों, मित्रों ने बधाई एवम शुभकामनाएं प्रदान करते हुए बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here