प. पू. वात्सल्य मूर्ति आचार्य 108 श्री इन्द्रनन्दी जी महाराज, प.पू बालाचार्य 108 श्री निपूर्णनन्दी जी महाराज, भारत गौरव स्वस्तिधाम तीर्थ प्रणेत्री गणिनी आर्यिका रत्न 105 श्री स्वस्ति भूषण माताजी स संघ के पावन सानिध्य में धर्म परायण नगरी सावर में श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव में जैनेश्वरी मुनि दीक्षा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक हुआ सम्पन्न
फागी संवाददाता
प. पू. वात्सल्य मूर्ति आचार्य 108 श्री इन्द्रनन्दी जी महाराज, प.पू. बालाचार्य 108 श्री निपूर्ण नंदी जी महाराज, भारत गौरव स्वस्ति धाम तीर्थ प्रणेत्री गणिनी आर्यिका रत्न 105 श्री स्वस्तिभूषण माताजी स संघ के पावन सानिध्य में राजस्थान में अजमेर जिले की धर्म परायण नगरी सावर में 13 मई से 18 मई 2025 तक चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में 16 मई 2025 को तप कल्याणक महोत्सव के रोज भव्य जनेश्वरी मुनि दीक्षा महोत्सव प्रतिष्ठाचार्य पंडित मनोज कुमार जैन शास्त्री बगरोही (शाहगढ) मध्य प्रदेश के दिशानिर्देश में विभिन्न मंत्रोंचारणों के द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज के सहयोग से हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में जैन गजट के संवाददाता राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में हजारों की तादाद श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता निभाते हुए उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में ब्र. महेंद्र कुमार जैन शिवाड निवासी ने आचार्य श्री से मुनि दीक्षा ग्रहण करने की अनुमति मांगी जिसपर सभी परिवार जनों से सहमति लेकर मुनि दीक्षा प्रदान कर मोक्ष की ओर अग्रसर किया तथा नया नाम मुनि नाभिनंदी जी महाराज रखा गया इसी कड़ी में क्षुल्लक 105 श्री निर्मल नन्दीजी महाराज को मुनि दीक्षा ग्रहण करवाकर नया नाम मुनि निर्मलनन्दी जी महाराज रखा गया, कार्यक्रम में जयकारों के साथ सारा पांडाल गुंजायमान हो उठा और सभी श्रावक श्राविकाओं ने नव दीक्षार्थियों से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी राजस्थान सरकार,केकड़ी शहर के विधायक शत्रुघ्न गौतम, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, भाजपा केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, अग्रवाल समाज 84 के संरक्षक हुकूम चंद जैन निवाई,अग्रवाल समाज 84 केअध्यक्ष अनिल सूराशाही, विनोद कुमार जैन टोरडी , अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा फागी, हंसराज जैन टोड़ा, मुकेश जैन टोड़ा,जैन गजट के राजाबाबू गोधा फागी तथा सकल दिगम्बर जैन समाज सावर, सहित समस्त आमंत्रित श्रेष्ठीगण,विद्वत गण, पंचकल्याणक महोत्सव आयोजन समिति, सहित सभी पदाधिकारीगणों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान