पन्नालाल गंगवाल का जन्म शताब्दी समारोह संपन्न

0
6

गुवाहाटी : स्थानीय फैंसी बाजार स्थित भगवान महावीर धर्मस्थल में रविवार को पन्नालाल गंगवाल के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत परिवार के सदस्य द्वारा मंगलाचरण से हुई। तत्पक्षात कार्यक्रम में उपस्थित 100 वर्षीय पन्नालाल गंगवाल का विभिन्न संगठनों द्वारा सामाजिक अभिनंदन किया गया। जिसमें श्री दि. जैन पंचायत गुवाहाटी, श्री दि.जैन दातव्य औषधाल्य, श्री दि. जैन यूथ फेडरेशन, श्री सूर्य पहाड़ विकास समिति, श्री दि. जैन समाज दिसपुर, श्री दि. जैन समाज आठगांव, श्री दि. जैन समाज विजयनगर, श्री दि. जैन समाज ईटानगर, श्री दि. जैन समाज दीमापुर, श्री दि. जैन समाज रिहाबाड़ी, श्री भारतवर्षीय दि.जैन महासभा, मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा, पूर्वोत्तर परदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा, णमोकार मंडली गुवाहाटी, श्री दि.जैन महिला समिति, पूर्वोत्तर प्रदेशीय दि. जैन महिला समिति आदि कई संगठनों के सदस्यों ने सम्मान किया। इस मौके पर सूर्य पहाड़ विकास समिति के महामंत्री ललित अजमेरा ने अपने संबोधन कहा कि वयोवृद्धो का सम्मान करना हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है। वह हमारे समाज की धरोहर है, जिन्होंने अपना जीवन हमारे लिए समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि वयोवृद्धो का सम्मान करने से हम न केवल उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते है, बल्कि हम अपने समाज को भी मजबूत बनाते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वरुची भोज का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने इस शुभ अवसर के साक्षी बनकर कार्यक्रम को सफल बनाया। यह जानकारी सुनील कुमार शेट्टी द्वारा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here