जैन समाज कामां मे खुशी की लहर,63 वर्ष बाद होगा भव्य आयोजन
कामां में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की महामांगलिक क्रियाएं आज विधिवत रूप से प्रारंभ हुई सर्वप्रथम पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य पात्र भगवान के पिता श्री वीर चंद्र जैन बड़जात्या दिल्ली का अभिनंदन श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन दीवान मंदिर की में किया गया तदोपरांत सौधर्मेंद्र वह सच्ची इंद्राणी रिंकेश उर्फ रिंकू जैन बड़जात्या एवं दीपा जैन बड़जात्या के निवास पर बैंड बाजो से पहुँच कर पंचकल्याणक समिति, शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति, जैन समाज की कमेटी के द्वारा अभिनंदन किया गया वातावरण एकदम खुशनुमा और धार्मिक हो गया। इस अवसर पर श्रीमान सत्येंद्र प्रसाद जैन,दीपक जैन सराफ, संजय जैन बड़जात्या, संजय सर्राफ, विकास बड़जात्या जयपुर एवं स्वयं सौधर्म इंद्र के द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए तो वहीं सोधर्म इंद्र और इंद्राणी का अन्य इंद्रो ने भी भेंट कर सम्मान किया।सौधर्म इंद्र के माता पिता इंद्रा जैन व भागचंद जैन बड़जात्या का भी अभिनंदन किया गया। परिवार द्वारा आए हुए समाज जनों का आदर सत्कार किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha