पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा निर्णय, प्रदेशभर में लागू होगी कार्ययोजना

0
2

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
जैन समाज के लिए खुशखबरी मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जैन मुनियों के लिए स्कूल-सामुदायिक भवनों मे विहार के दौरान की जाएंगी व्यवस्था। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पंचायत
और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, प्रदेश में हाईवे और अन्य सड़क मार्गों के किनारे स्थित गांवों और पंचायतों में बने सामुदायिक भवन और स्कूलों में साफ सफाई पर फोकस किया जाए। यहां ऐसी व्यवस्था की जाए कि इन मार्गों पर पड़ने वाले भवनों को जैन मुनियों के विहार आवागमन के दौरान रुकने के लिए दिया जा सके। इसके साथ ही ऐसे स्थानों के आस-पास रिक्त पड़ी सरकारी भूमि पर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण किए जाने की कार्ययोजना तैयार कराई जाए।
यह बात सोमवार को विभाग के कामों की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने
भोपाल-दमोह मार्ग का जिक्र करते हुए कहा कि जब इस मार्ग से जैन मुनि अपने शिष्यों और अनुयायियों के साथ गुजरते हैं तो उन्हें रात्रि होने पर रुकने के लिए उचित भवनों की कमी का सामना करना पड़ता है।
जैन मुनियों को रुकने का इंतजाम हो, इसके लिए पंचायतों में मौजूद सामुदायिक भवनों और यहां रोड किनारे संचालित सरकारी विद्यालयों के भवनों का उपयोग किया जा सकता है। इसलिए ऐसे भवनों को चिन्हित कराकर साफ सफाई रंगाई पुताई और
पेयजल का इंतजाम कराया जाए ताकि जैन मुनि जब भी कहीं से गुजरें तो कहीं भी रुक सकें। इस तरह की व्यवस्था प्रदेश के सभी जिलों और मार्ग में किया जाना का निर्देश दिया है ।
दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन, सुशील पांड्या हंसमुख गांधी टीके वेद राकेश विनायका अशोक मेहता कांतिलाल बंम प्रदीप बडजात्या मयंक जैन आदि समाज जन ने माननीय मंत्री प्रहलाद पटेल जी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here