पांच तीर्थंकरों की जन्म भूमि अयोध्या धाम में विराजित गणिनी आर्यिका ज्ञानमती माताजी स संघ सहित अनेक धार्मिक स्थलों के दर्शनार्थ हेतु मदनगंज किशनगढ़ से जायेगा 101 यात्रियों का दल

0
94

धर्म परायण नगरी मदनगंज-किशनगढ़ से 22 मार्च को प्रातः 5:30 बजे 101 श्रद्धालुओं का एक दल जैन भवन से 2 बसों एवं कारों द्वारा पांच तीर्थंकरों की जन्मभूमि अयोध्याधाम के लिए प्रस्थान करेगा, कार्यक्रम में यात्रा संयोजक कैलाश पाटनी ने बताया कि अयोध्या के अतिरिक्त यह दल श्री महावीर जी, सौरीपुर बटेश्वर, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, मथुरा – वृन्दावन की तीर्थ यात्रा भी करेगा। अयोध्या धाम मे भव्य राम मंदिर के दर्शन के अतिरिक्त यहीं पर विराजित जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनी आर्यिका 105 ज्ञानमती माताजी ससंघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेगा,इसी कड़ी में मदनगंज किशनगढ़ मुनिसुव्रतनाथ पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि अयोध्या जैन धर्म का पावन तीर्थ क्षेत्र है, यहां पर भगवान आदिनाथ, अजीत नाथ, अभिनंदन नाथ, सुमित नाथ एवं अनंतनाथ पांच तीर्थकरों की जन्म भूमि है, तथा वाराणसी में भगवान पार्श्वनाथ की जन्म भूमि है, पाटनी ने बताया कि 29 मार्च को 8 दिवसीय यात्रा का समापन होगा,तीर्थ यात्रा में साथ जाने वालों मे समाज सेवी महावीर प्रसाद पाटनी, विनोद पाटनी, कैलाश पाटनी, विमल पाटनी उरसेवा निवासी मदनगंज किशनगढ़ वाले,सुभाष बड़जात्या, चेतन पांड्या, भागचंद बोहरा, सुमेर गोधा, निर्मल पांड्या, सुरेश बगड़ा, सुभाष बैद, कमल रांवका, राजाबाबू गोधा फागी, विमल पांपल्या, अनिल गंगवाल, मुकेश पाटनी, मांगीलाल झांझरी, पारस पांड्या, निर्मल पाटोदी, गौरव पाटनी, प्रवीण सोनी, पदम बड़जात्या, नरेश झांझरी, भागचंद कासलीवाल, अभिषेक छाबड़ा, जिनेन्द्र बोहरा, ओम प्रकाश गोधा, दिलीप काला, प्रदीप गदिया, पन्नालाल बड़जात्या, नरेन्द्र गंगवाल, भागचंद पचेवर, पदम गंगवाल, कमल पहाड़िया, सुभाष चौधरी, महेन्द्र बड़जात्या, कैलाश पाटनी रोकड़िया, मुकेश काला, राकेश मित्तल व अन्य श्रद्धालु यात्रा में शामिल रहेंगे। यात्रा संयोजक केलास पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here