पंच परमेष्ठि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगियों का हुआ बहुमान

0
3

पंच परमेष्ठि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगियों का हुआ बहुमान
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रिंसी हर्षित जैन को मिली चांदी की माला

मुरैना। धर्म के सिद्धांतों के प्रति रुचि बढ़ाने एवं लोगों को महापुरुषों के जीवन चरित्र से परिचित कराने के उद्देश्य से युगल मुनिराजों के पावन निर्देशन एवं सान्निध्य में पंच परमेष्ठि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । आज उत्कृष्ट प्रतियोगियों का बहुमान किया गया ।
प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. मनोज जैन एवं विमल जैन बबलू ने बताया कि नगर में चातुर्मासरत जैन संत मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के पावन सान्निध्य व निर्देशन में पंच परमेष्ठि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई थी । जिसमें 08 वर्ष से 90 वर्ष तक के 200 से अधिक श्रावकों ने भाग लिया था।
इस अवसर पर पूज्य युगल मुनिराजों ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं को कराने का उद्देश्य लोगों को धर्म एवं संस्कृति से परिचित कराना हैं। इस तरह के आयोजनों से श्रावकों में धर्म एवं संस्कृति की ओर रुझान बढ़ता है, उन्हें ज्ञान की प्राप्ति होती है।
समारोह के प्रारंभ में रश्मि जैन द्वारा मंगलाचरण किया गया। आचार्यश्री विद्यासागर एवं आर्जवसागरजी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन श्रावक श्रेष्ठियों के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी राहुल भैया विशेष रूप से उपस्थित थे ।
पूज्य युगल मुनिराजों के पावन सान्निध्य में ग्रुप सी की श्रीमती प्रिंसी हर्षित जैन को 100 में से 100 अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार पुण्यार्जक परिवार यतीन्द्रकुमार संजय रेखा जैन मुरैना द्वारा चांदी की माला से सम्मानित किया गया ।
ग्रुप ए में खुशी जैन 95 साक्षी जैन, नित्या जैन 89 तान्या जैन 88 अंक, ग्रुप बी में रजत जैन 95, खुशी जैन 91, रजत जैन 95, खुशी जैन, कीर्ति जैन 89, पीहू जैन 89, अरिहंत जैन 87 अंक एवं ग्रुप सी में श्रीमती प्रिंसी हर्षित जैन 100, राजकुमार जैन 98, गुंजन जैन 98, सौरभ जैन 98, अल्पना जैन 97 अंक प्राप्त किए ।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतियोगियों को पुण्यार्जक परिवार यतीन्द्रकुमार संजय रेखा जैन मुरैना, लखमीचंद लालजीराम जैन बानमोर के सौजन्य से उपहार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले साधर्मी बंधुओं का भी सम्मान किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here