गुवाहाटी : श्रीमद् १००८ शांतिनाथ जिन बिम्ब पंच- कल्याणक महा महोत्सव व विश्व शांति महायज्ञ २७ से २९अप्रैल, तक आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में नलबाड़ी में भव्य रूप से आयोजित हुआ। उल्लेखनीय हैं कि गुवाहाटी के मालीगांव स्तिथ श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैताल्य में विराजमान के लिए लाई गई प्रतिमाओं का नलबाड़ी दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में आचार्य श्री ससंघ के मंगल सान्निध्य में तथा प्रतिष्ठाचार्य कमलेश पंडित के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत नलबाड़ी जैन मंदिर प्रांगण से श्रीजी को रजत पालकी में बैठा कर घटयात्रा निकली गई, जो नगर की परिक्रमा लगा कर वापस आयोजन स्थल महावीर भवन पहुंची।इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। शौभायात्रा के पश्चात पदम चंद- राज कु.पहाड़िया परिवार ने पंचकल्याणक महोत्सव का झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रामप्रताप- मूलचंद छाबड़ा परिवार ने मंडप का उद्घाटन किया।तत्पक्षात घटयात्रा में शामिल महिलाओं ने मंडप की शुद्धि की। हीरालाल- सुभाष चंद काला परिवार ने मंगल कलश की स्थापना की। सुमेरमल – संजय कुमार झांझरी परिवार ने अखंड मंगल दीप प्रज्ज्वलित किया । इस अवसर पर आचार्य श्री ने धर्मसभा को संबोधित कर भगवान के पंच कल्याणक के महत्व को समझाया । इसके बाद गर्भ कल्याणक पूजन व मंडल विधान पूजन प्रारंभ हुई। संध्या भगवान का गर्भ कल्याणक मनाया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन भगवान का जन्म, तप व ज्ञान कल्याणक मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए भगवान के तप व ज्ञान कल्याणक के महत्व का वर्णन किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख चैंन रूप-शारदा देवी बगडा़, आकाश- सोनाक्षी बगड़ा, के अलावा नीलम सबलावत, विनोद सबलावत, वीरेंद्र कुमार- सुनीता देवी बगडा़,अशोक कुमार- ममता देवी पिराका (दीमापुर), विनय कुमार- मौसमी देवी बड़जात्या (दिसपुर),भागचंद- शांति देवी बाकलीवाल(जयपुर), महावीर प्रसाद- तारामणि सेठी (सिलचर)
आदि के अलावा समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। यह जानकारी सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha