पाली में 1008 चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर मे दशलक्षण पर्युषण पर्व बडी धूमधाम से मनाये गये।

0
22

पाली में 1008 चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर मे दशलक्षण पर्युषण पर्व बडी धूमधाम से मनाये गये। पर्युषण पर्व पर 10 दिन सागर से आये पंडित अंकित शास्त्री के निर्देशन मे व पाली समाज के महावीर प्रसाद गदिया के सानिध्य मे रोजाना सुबह कलषाभिषेक व शांतिधारा होकर नित्य नियम की पूजन बड़े ही हरसौललास के साथ सम्पन्न हुए। अंकित शास्त्री द्वारा सांयकाल आरती प्रतीकमण  प्रवचन के पश्चात प्रश्न मंच का आयोजन होता जिसमे विजेताओं को लाभार्थी परिवार द्वारा पारितोषिक दिया जाता।
राजकुमार कटारिया ने दशलक्षण पर्युषण पर्व पर 10 दिन पूरा मोन व्रत रखा रोजाना कलषाभिषेक करना सामायिक, स्वाध्याय, प्रतीकमण करना। रोजाना एक टाईम सपत्नीक भोजन करना जौ करीब 45 वर्षो से जारी है।
पर्युषण पर्व के इस धार्मिक माहोल मे 10 दिन उपवास महीपाल गदियाने व 8 उपवास रोनक गदिया ने किया।5 उपवास की तपस्या मनीष सांगानेरिया ,व मनीष दोसी की।
3 (तेला ) श्री मति आशा
सोगानी,प्रशांत सोगानी,दिनेश छाबडा प्रतीक छाबडा ने किये
सभी तपस्यारथीयो का समाज न व दिगम्बर जैन महिला मंडल ने माला पहनाकर बहुमान किया।
श्रावक श्रेषठी
राजकुमार कटारिया
दिगम्बर जैन महिला मंडल अध्यक्ष हीरामणी कटारिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here