धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल ता:- 28.02.2024..फाल्गुन कृष्णा चतुर्थी को श्री सम्मेद शिखर के मोहनकूट से तीर्थंकर श्री पद्मप्रभ भगवान मोक्ष गये इस मोक्षकल्याणक के उपलक्ष में पुरे देश के साथ साथ धुलियान मंदिर जी में भी अभिषेक शांतिधारा के पश्चात धूमधाम के साथ निर्वाण लड्डु चढ़ाया गया जिसमें मुर्शिदाबाद जिला पद्मप्रभ गुरुभक्त परिवार के भक्त कैलाश सेठी, मनोज बड़जात्या आदी ने भाग लिया, पद्मप्रभ चालिसा का पाठ हुआ…संजय बड़जात्या
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha