*मालीगांव पद्मावती माता मंदिर में नवरात्र शुरू*
*गुवाहाटी:* मालिगांव स्थित श्री पद्मावती माता मंदिर में नवरात्र पूजन का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री शांतिनाथ दि. जैन चैत्यालय (मालीगांव) में पद्मावती माता का भव्य दरबार बैठाया गया । जिसमें फूलों से अलौंकिक सिंगार किया गया है। इस मौके पर पंडित नरेंद्र कुमार शास्त्री के सानिध्य में रोजाना जिनेंद्र भगवान की पूजन के पश्चात माता का अभिषेक- सिंगार शांतिधारा, विधान, जाप,आदि के पश्चात माता की गोद-भराई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज मंगलवार को माता की गोद-भराई करने का सौभाग्य स्वर्गीय नरेंद्र कु.- सुधा देवी काला परिवार को प्राप्त हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रथम दिन माता की गोद भराई करने का सौभाग्य चैंनरूप- शारदा देवी बगडा़ परिवार को प्राप्त हुआ। इस मौके पर महिला गायक कलाकारों ने अपने-अपने भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन माता की महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। यह जानकारी मंदिर के प्रमुख आकाश कु. बगडा़ एवं सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई है।