पद्मावती माता मंदिर में नवरात्र हर्षोउलास संपन्न

0
82

गुवाहाटी: प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी नवरात्रा के अवसर पर पद्मावती माता मंदिर में माता की गोद भराई का आयोजन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ किया गया।इस अवसर पर मालिगांँव स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय मे पंडित नरेंद्र कुमार शास्त्री के सानिध्य में रोजाना माता की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। जिसमें प्रथम दिन चैंनरूप-शारदा देवी,आकाश -सोनाक्षी बगडा़,दूसरे दिन निर्मल कु.-कविता देवी जैन(नलबाड़ी), तीसरे दिन सुधीर कु.-सिंपल देवी सेठी, चौथे दिन सुरेंद्र कु.-सुनीता देवी सेठी,पांचवें दिन मुकेश कु. रुचि देवी गंगवाल,किशोर चूड़ीवाला,महेश सेठी, छठे दिन पवन कु.-ममता देवी कासलीवाल (दिमापुर),व धर्मेंद्रकु.,मनोज कु. पहाडि़या, सुशील कु.-सरिता देवी कासलीवाल(कोलकाता),तथा साकेत कु.-आंचल देवी गंगवाल, सातवें दिन सामूहिक गोद भराई, आठवें दिन नौ कुंवारी कन्याओं, नवें दिन नौ सुहागन महिलाओं द्वारा माता की गोद भराई की रस्मे पूरी की गई। मंदिर के प्रमुख चैंन रूप- शारदा देवी बगड़ा ने बताया कि इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण 1959 मैं उनके पिता स्व.चंदूलाल बगडा़ व माता भंवरी देवी बगडा़ ने कराया था।तब से हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्तों द्वारा माता की पूजा अर्चना एवं गोद भराई की जाती है।नवरात्रा के अंतिम दिन माता का अभिषेक सिंगार, जाप, विधान, पूजन आदि के पश्चात कलश विसर्जन किया गया। जिसमें समाज के बच्चे पुरुष एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चैंनरूप – शारदा देवी बगड़ा, आकाश- सोनाक्षी बगडा़, जीतू- नेहा रारा, रेखा जैन, सरिता जैन, नीलम सवलावत, सुनील पहाड़िया, सुमन कासलीवाल आदि लोगों के अलावा सभी भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी सुनील कुमार सेठी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here