1) *पचार युवा मचं द्वारा इच्छु रस का वितरण*
*गुवाहाटी* : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पचार युवा मंच (अंतर्गत पचार समाज गुवाहाटी) के सदस्यों द्वारा आर्य- नगर स्थित बिलपार रोड व आठगांव स्थित मारवाड़ी मेटरनिटी हॉस्पिटल के समक्ष इच्छु रस का वितरण किया गया। तत्पक्षात मंच के सदस्यों ने गुवाहाटी गौशाला में गायों को घास-गुड़ आदि खिला कर पुर्ण्याजन किया। यह जानकारी मंच के अध्यक्ष जितेंद्र कु. गंगवाल व प्रचार प्रसार संयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा दी गई है।
*महावीर धर्म स्थल आरती ग्रुप द्वारा इच्छू रस का वितरण*
2) *गुवाहाटी* : भगवान महावीर धर्म स्थल आरती ग्रुप के सदस्यों द्वारा फैंसी बाजार स्थित जैन(बड़ा) मंदिर के समक्ष इच्छू रस का वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में राहगीरों ने रस का सेवन कर पुण्यार्जन किया।