गुवाहाटी: पचार युवा मंच अंतर्गत पचार समाज गुवाहाटी द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रकाश देवी सेठी, मोहनलाल गंगवाल, सुशील कु.- संगीता देवी गंगवाल, रेखा बड़जात्या, टिकमचदं बड़जात्या, लक्ष्मीचंद सेठी, ताराचंद ठोलिया, विजय कु. गंगवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर विजय कु. गंगवाल ने पचार गांव के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मंच के प्रचार प्रसार संयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुजुर्गों का सम्मान किया गया एवं भाग्यशाली सदस्यों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर नन्हे- नन्हे बच्चों ने अपने नित्य से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन सदस्यों द्वारा घूमर नृत्य के साथ हुआ। कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष जितेंद्र गंगवाल, मंत्री सोनू काला, कोषाध्यक्ष जितेंश बड़जात्या, कार्यक्रम संयोजक सुमित सेठी, सहसंयोजक बिप्लव गंगवाल, सौरभ सेठी के अलावा मुकेश पाटनी, मनोज पाटनी, प्रमोद सेठी, मुकेश सेठी, सुनील कु. सेठी, कैलाशचंद पांड्या, डॉ सुरेश जैन, प्रकाशचदं- किरण देवी काला आदि गणमान्य लोगो के अलावा पचार समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी मंच के प्रचार प्रसार संयोजक सुनील कुमार सेठी एवं जितेंद्र गंगवाल द्वारा दी गई है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












