पुष्पगिरि प्रणेता गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य, आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज ससंघ का पावन वर्षायोग 2025 कोलकाता की पुण्यभूमि –
श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ उपवन मंदिर,बेलगाछिया में संपन्न हो रहा है।
श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा महासभा, पश्चिम बंगाल ने एक अदभुत, अकल्पनीय कार्य किया है – युवा महासभा की पूरी टीम ने एकसाथ मिलकर ओडिशा में रहने वाले सराक जैन बंधुओं के लिए ओड़िया में जिनवाणी बनाई है
आचार्य श्री प्रमुख सागर जी मुनिराज संसंघ ने आज इस ओड़िया जैन जिनवाणी का विमोचन किया
उल्लेखनीय है कि श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा महासभा पश्चिम बंगाल ने 2 वर्ष पहले पश्चिम बंगाल के सराक क्षेत्र के लिए बंगला जिनवाणी जी बनाई थी और अब ओडिशा के सराक क्षेत्र के लिए ओड़िया जिनवाणी बनाई है
इस कार्य में युवा महासभा के महामंत्री श्री जितेश बोहरा जैन, श्री विशाल चंद्र जैन, श्री अंकेश जैन, श्री आकाश बोहरा जैन के निरंतर प्रयास उल्लेखनीय हैं
धर्म प्रभावना के इस अभूतपूर्व कार्य के लिए सभी ने युवा महासभा की इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की