न्यायमूर्ति श्रीमति विमला देवी शासकीय एकीकृत हाई स्कूल विदवास में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

0
1

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

विदवास । – न्यायमूर्ति श्रीमती विमला देवी जैन शासकीय एकीकृत हाई स्कूल विदवास में प्राचार्य सतीश कुमार प्यासी की अध्यक्षता तथा युवा उद्योगपति प्रिंस राजेन्द्र कुमार , श्रीमती पूजा भोपाल के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति विमला देवी जैन, सुरेश जैन आईएएस भोपाल, विनोद मोदी भोपाल, श्रीमती परमा गुड्डू पटेल, श्रीमती प्रवेश रानी उमेद लोधी आदि की उपस्थिति में प्रतिभा सम्मान समारोह विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर न्यायमूर्ति श्रीमति विमला देवी जैन द्वारा क्रमश: 5वी, 8वी,10वी के टाॅपर प्रतिभावान बच्चों के लिए पांच – पांच हजार रूपये तथा निराश्रित बच्चों के लिए दो – दो हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, विद्यालय स्टाफ तथा एसएमडीसी के सदस्य एवं तीनों स्कूलों के छात्र छात्राएं व ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुमितप्रकाश प्राचार्य ने किया । सभी के सहयोग के लिए संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री प्यासी ने आभार व्यक्त किया गया।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here