न्यायाधिपति श्री‌ नरेंद्र कुमार जैन की उपस्थिति में णमोकार महामंत्र बैंक संचालन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

0
7

फागी संवाददाता

णमोकार महामंत्र बैंक संचालन समिति द्वारा आहूत की गई बैठक में न्यायाधिपति श्री‌ नरेंद्र कुमार जैन की उपस्थिति में णमोकार महामंत्र बैंक संचालन समिति जयपुर के सहकारी समितियों में पंजीयन करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया, कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री हरक चन्द बडजात्या हमीरपुर वाले, मंत्री श्री महावीर कुमार चान्दवाड के अनुसार समिति के सभी सदस्य गणों की उपस्थिति में णमोकार महामंत्र बैंक संचालन समिति जयपुर के पंजीयक, संस्थाएं, सहकारी समितियां जयपुर के पंजीयन स्वीकृति से पूर्व सदस्यों द्वारा उठायी गई शंकाओं का निवारण करते हुए समिति के विधान पर गहनता से विचार विमर्श कर स्वीकृत कर सर्व सम्मति से पंजीयन कराने का निर्णय लिया गया। ,मंत्री जी के विशेष अनुग्रह पर पधारे न्यायाधिपति श्री‌ नरेंद्र कुमार जी जैन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों के लिए भी आभार व्यक्त किया गया।
अध्यक्ष श्री हरक चन्द बडजात्या हमीरपुर वाले की अध्यक्षता में श्री महावीर साधना संस्थान के सभागृह में णमोकार महामंत्र के सस्वर जाप के साथ सभा प्रारंभ हुई। श्री महावीर साधना संस्थान द्वारा णमोकार महामंत्र बैंक संचालन समिति के सभी कार्य सम्पादित करने हेतु आवंटित कक्ष के लिए भी समिति के सभी सदस्यों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में पुनः णमोकार महामंत्र के जाप के साथ बैठक का समापन किया गया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here