बोडीगामा जैन मंदिर से आठ माह पूर्व जैन प्रतिमा सिंहासन छत्र जो चोरी हो गए थे वह चोरों द्वारा तीन दिन पूर्व जलदा रोड पर खेत की मेड़ पर रख गए थे किसान द्वारा समाज को सूचना देने पर प्रतिमा प्राप्त होने पर पुलिस प्रशासन को सूचना सूचना दी गई थी पुलिस प्रशासन द्वारा तीनों प्रतिमाएं कब्जे में लेली थी आज न्यायालय द्वारा जैन समाज को सौंप दी गई इस अवसर पर थाना कलीजरा मैं ci साहब द्वारा जैन समाज को प्रदान की इस अवसर पर नोगामा, बॉडीगमा जैन समाज , कलिंजरा समाज द्वारा संपूर्ण पुलिस थाना के पुलिस कर्मियों का समाज द्वारा माला पहनाकर शाल उड़ाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर ci योगेंद्र व्यास साहब ने कहां की बड़ी प्रसन्नता है कि आज इस थाने में मेरी प्रथम नियुक्ति के साथ-साथ भगवान के दर्शन हुए और एक अच्छे कार्य के लिए मुझे अवसर मिला उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आप सभी के लिए सहयोग की भावना से कार्य करता है जब भी कोई ऐसा हमारे योग्य कार्य हो हमें सूचित करें इस अवसर पर जैन समाज ने बड़ी प्रसन्नता व्यक्ति की एवं बड़े भक्ति भाव से बैंड बाजो के साथ प्रतिमा विशाल शोभा यात्रा के साथ नौगामा जैन मंदिर लाई गई जहां पर बड़े भक्ति भाव से भक्ति की गई इस अवसर पर एडवोकेट महेंद्र गांधी वैभव गांधी द्वारा अथक प्रयास करने पर समाज द्वारा सम्मान किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष विपुल पंचोरी, बोडीगामा जैन समाज अध्यक्ष लक्ष्मीलाल नानावटी ,रमणलाल जी नानावटी रमेश चंद्र गांधी सुभाष चंद्र नानावटी राजेश गांधी आदि ने सभी का आभार व्यक्त किया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha















