भिंड नगर के गौरी सरोवर पर स्थित जीव दया स्थल पर गुडी पड़वा और नूतन बर्ष के उपलक्ष्य मे जीवदया स्थल पर श्री दिगम्बर जैन सोशल अजितनाथ ग्रुप के दंपति सदस्य द्वारा चारा, गुड, चना लाई, ज्वार,बाजरा, गेहूँ आदि मूक पशुओ, एवम् उनके छोटे छोटे बच्चे, बतख, पछियों को भोजन कराने का अलग ही आनन्द की अनुभूति हुई । जिसमे भामाशाह पशु पंछी योजना की टीम का सोशल अजितनाथ ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया। वही सुनील जैन (पीपरी) ने अपने सुपुत्र एकांश जैन के जन्मदिन पर 24 क्विंटल भूसा एवम कई सदस्यों ने राशि भामाशाह पशु आहार को दान मे दी । कार्यक्रम सुनील जैन पीपरी द्वारा सभी को स्वल्पहार एव राह चलते लोगो को भी स्वल्पहार कराया गया प्रोग्राम का संचालन राकेश जैन बच्चू एव दीप चंद्र शिक्षक द्वारा किया गया जीव दया स्थल पर विमल जैन ,सुनिलजैन ,धर्मेंद्रजैन , प्रधुमन्, अरविंद, मनोज, कैलाश अग्रवाल , नवीन, मनीष सहारा, विनय,राजेश, पंकज, मनीष तेल, नीरज, मुन्ना, राजेश ,नीलेश, गौरी, अल्पना, संगीता पवैया, किरण, अंजू, सीमा आदि सोशल ग्रुप के सदस्य उपस्थित हुए
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha