फागी संवाददाता
नौगामा शहर में जैन समाज के पंडाल में सोमवार 22 दिसम्बर को अहमदाबाद के हेल्थ केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर थैरेपिस्ट एक्सपर्ट जे के जैन द्वारा आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज हेतु कैंप का आयोजन किया गया इसमें स्वस्थ हड्डियां ,स्वस्थ शरीर हड्डियों से तकलीफ हेतु घुटनों, कमर, स्नायु दर्द, गैस ,कब्ज , एसिडिटी ,माइग्रेन सहित विभिन्न बिमारियों का डॉ राजेंद्र जैन द्वारा BND मशीन के द्वारा एनालिसिस कर आयुर्वेदिक पद्धति से हर्बल दवाइयां के माध्यम से इलाज हेतु सलाह दी गई ,इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज द्वारा डॉक्टर साहब को पगड़ी, दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में जैन समाज के प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी जीतमल ,शांतिलाल जी, जयप्रकाश, रोनी दोसी ,नरेश शांतिलाल महेंद्र गांधी, दीपक जी मैनेजर बांसवाड़ा से पधारे अश्विन मलोट एवं उपस्थित सभी बंधुओ ने स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर डॉक्टर साहब ने कहा कि प्रति माह फॉलो अप कैंप लगाया जाएगा।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान