फागी संवाददाता
25 नवम्बर
नौगामा नगर में परम पूज्य पवित्रवती माताजी स संघ का मंगल चातुर्मास समापन के बाद सोमवार को विहार के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई कार्यक्रम में समाज के प्रवक्ता सुरेश गांधी ने बताया कि प्रातः आदिनाथ मंदिर में शांतिधारा ओर अभिषेक के बाद विधान का आयोजन किया गया जिसमें पंडित रमेश गांधी के द्वारा विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा पूजन की गई, उसके बाद आर्यिका संघ का विहार हुआ।विहार के दौरान श्रद्धालुओं के आंखों से आसूं निकल रहे थे, उक्त अवसर पर आर्यिका माताजी ने कहा कि साधु का आना-जाना होता ही रहता है हमें दुःखी नहीं होना है नौगामा चातुर्मास वागड़ के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान की कृपा से एवं गुरु कृपा से नौगामा नगर वासियों को चातुर्मास कालीन वाचना के तहत चार माह में सभी श्रृद्धालुओं को भरपूर धर्म लाभ मिला, सभी ने संयम, नियम, तप से कार्यक्रम को सफल बनाया आर्यिका श्री ने सभी श्रावक श्राविकाओं को बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया उन्होंने कहा कि सुखदेव तीर्थ नसिया जी में शीघ्र से शीघ्र जिन प्रतिमा विराजमान हो ऐसी हमारी भावना है और साथ ही बड़ी माताजी विज्ञान मति माताजी के साथ पुनः आगमन होगा।नौगामा नगर के युवा , महिलाओं , एवं पुरुषों ने अपनी भक्ति के माध्यम से चातुर्मास में जो संस्कार प्राप्त किए हैं उन संस्कारों को जीवन पर्यन्त निभाते हुए सही है मार्ग पर चले, उक्त संघ का पिंडारमा नगर होते हुए बोडीगामा नगर में मंगल प्रवेश हुआ। जहां पर मंगल कलशों से बेड बाजो के साथ संघ की भव्य अगवानी की गई ।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान