नौगामा नगर में आर्यिका पवित्रमति माताजी, करण मति,गरिमा मति स संघ का जयकारो के साथ हुआ भव्य मंगल प्रवेश

0
1

फागी संवाददाता

नौगामा 2 मार्च
नौगामा नगर में भारत गौरव आर्यिका विज्ञानमति माताजी की सुयोग्य शिष्या पवित्र मति माताजी स संघ की रविवार 2 मार्च को सारे सकल जैन समाज ने बैंड बाजों के साथ जयकारों के द्वारा भव्य आगवानी की कार्यक्रम में समाज के सुरेश गांधी नेबताया कि उक्त संघ आजना नगर से जैलाना होते हुए यहां पहुंचा जहां पर नौगामा नगर के धर्म प्रेमी बंधु एवं जोलाना आजना के धर्म प्रेमी बंधु शोभा यात्रा में चल रहे थे नोगामा नगर में जगह-जगह तोरण द्वार सजाए गए थे रंगोलिया सजाई गई थी पूरे नगर में खुशी का आलम था पवित्रति माताजी नोगामा चातुर्मास के बाद पहली बार मंगल प्रवेश हो रहा था इस अवसर पर नौगामा नगर में विराजमान विज्ञान मति माताजी की शिष्या अगवानी हेतु नौगामा नगर के तालाब बस स्टैंड तक आई एवं बड़े भक्ति भाव से माता जी का मिलन हुआ माताजी का पंडाल में प्रवेश हुआ जहां पर विज्ञान मति माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि नौगामा नगर के सभी धर्म प्रेमी बंधु संस्कारवान है एवं चातुर्मास में अच्छे संस्कार ग्रहण किए हैं आपके चेहरे पर बता रहे हैं कि नौगामा नगर के धर्म प्रेमी बंधुओ ने चातुर्मास का बहुत लाभ लिया है इस अवसर पर विज्ञान मति माताजी ने कहा कि नौगामा के धर्म प्रेमी बंधुओ ने माताजी से अच्छे से संस्कार प्राप्त किये है इन संस्कारों को जीवन पर्यंत बढाते जाएंगे।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here