नौगामा में पवित्र मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में श्रुत पंचमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

0
9

फागी संवाददाता

नौगामा नगर में आज परम पूज्य विज्ञान मति माताजी की शिष्या पवित्र मति माताजी के संघ के सानिध्य में श्रुत पंचमी बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाई प्रातः आदिनाथ मंदिर , भगवान महावीर समवशरण मंदिर जी, सुखोदय तीर्थ नसिया जी मैं मैं विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया अभिषेक के पश्चात श्री जी को गाजो बाजो के साथ पंडाल में लाया गया जहां पर बड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रों की मधुर स्वरों के साथ परम पूज पवित्र मति माताजी के मुखारविंद से विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया अभिषेक की पश्चात श्रुत पंचमी की पूजन विधान का आयोजन किया गया विधान के मुख्य पात्र सो धर्म इंद्र पंचोरी अमृतलाल पन्नालाल कुबेर इंद्र रतनलाल मीठालाल महानायक दीपक अमृतसर , व तुभम प्रदीप, पंचोरी गांधी सुमति देवी रमेश चंद्र गीतांश विपुल, पंचोरी शिवानी कमल नानावती ईश्ववा अमित, पंचोरी हेमलता सुभाष चंद्र द्वारा मंगल कलश स्थापित किए गए दीप प्रज्वलित पंचोली आगम मौलिक संदीप करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इंद्र के रूप में अनिता बेन रमलाल , पंचोली के सीमा चंपालाल को सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर मंडला बनाकर सभी इंद्र इंद्राणियों ने शुद्ध पंचमी के अथ चढ़ाऐ, एवं महाअर्ग बालिका मंडल पंचोली सुलोचना बेन दोसी नानावटी कुसुम लता सुभाष चंद्र क्रिया कौशिक बागीदौरा, व प्रसिद्ध गायकर कल्पेश जी और पार्टी के मधुर स्वरों के साथ नृत्य ज्ञान करते हुए विधान मैं धर्म प्रेमी बंधुओ ने लाभ लिया इस अवसर पर सांगानेर संस्थान से पधारे दीपेश शास्त्री पीयूष शास्त्री का सानिध्य प्राप्त हुआ विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी वीणा दीदी के दिशा निर्देशन में श्रुति पंचमी विधान का आयोजन हुआ उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here