नौगामा में दसलक्षण महापर्व का चौथा दिन उत्तम शौच धर्म के दिन माताजी के सानिध्य में शांति विधान व पुष्पदंत भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाया

0
10

फागी संवाददाता

सुरेश चंद्र गांधी नौगामा जिला बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट नौगामा 10 लक्षण के उत्तम शौच धर्म के चौथे दिन आज प्रातः 1008 भगवान महावीर समवशण मंदिर आदिनाथ मंदिर जी नसिया जी मैं प्रातः माता जी के सानिध्य में वागड़ के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान नेमिनाथ भगवान की शांति धारा अभिषेक किया गया अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य पंचोरी सिद्धेश सुरेश चंद्र पंचोरी रमेश चंद्र मोतीलाल, पिंडारमिया राजेंद्र कुमार सागरमल को अभिषेक का प्रथम सौभाग्य प्राप्त हुआ अभिषेक के बाद चातुर्मास पंडाल स्थल में गन गोटी में विराजमान भगवान की प्रतिमा का संस्कार शिविर के शिविरार्थियों एवं उपस्थित धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा बड़े भक्ति भाव से अभिषेक किया गया साथ ही अभिषेक शांतिधारा का सौभाग्य महावीर ट्रेडर्स व गांधी जयंतीला को प्राप्त हुआ प्रातः माताजी के सानिध्य एवं पंडित रमेश चंद्र गांधी मोनु भैया जी मुंगावली, वीना दीदी के निर्देशन में शांति विधान के अर्घ्य बड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रों की मधुर स्वर लहरों के साथ गरबा नृत्य करते हुए अर्घ्य चढ़ाए गए इस अवसर पर 16 कारण पूजन दस लक्षण पूजन सरस्वती पूजन की गई आज के द्रव्य दान करने का सौभाग्य गांधी सुवीन जयंतीलाल को प्राप्त हुआ आज भगवान पुष्पदंतनाथ का निर्वाण महोत्सव का लाड्ड चढ़ाया गया आज इस अवसर पर माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि उत्तम शौच धर्म( श्रेष्ठ शुद्धता) उत्तम सोच का मतलब है आंतरिक और बाहरी शुद्धता यह न केवल शरीर की शुद्धता की बात करता है बल्कि मन वचन और कर्म की शुद्धता पर भी बल देता है व्यक्ति को अपने विचारों और कार्यों में शुद्धता का पालन करना चाहिए ताकि वह आत्म शुद्धी के मार्ग पर अग्रसर हो सके पवित्रवती माताजी दोपहर में करण मति माताजी द्वारा तत्वार्थ सूत्र का वाचन एवं अर्थ बताया गया शाम को महा आरती प्रतिक्रमण के बाद राशि दीदी का मंगल प्रवचन हुआ प्रवचन के पश्चात मोनू भैया मुंगावली के द्वारा भक्तांबर के 48 दीप विधान प्रज्वलित किए गए एवं जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा नाटक का मंचन किया गया चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन राजेंद्र जैन नरेश जैन ने बताया कि अभी नौगामा नगर में संस्कार शिविर में लगभग 100 शिविरार्थी व्रत उपवास कर रहे कर रहे हैं एवं 5,10,16 उपवास भी चल रहे है।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here