जब जागो तब सवेरा
आर्यिका पवित्रमति माताजी
फागी संवाददाता
बांसवाड़ा के नौगामा शहर में आर्यिका पवित्रमति माताजी स संघ धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रही है। कार्यक्रम में समाज के प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि दशलक्षण महापर्व के उपरांत 22 सितम्बर को आर्यिका पवित्र मती माताजी करणमति, गरिमामती माताजी स संघ के पावन सानिध्य में वागड़ के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान, नेमिनाथ भगवान, भगवान महावीर, समवशरण मंदिर जी मैं अभिषेक, शांति धारा हुई,अभिषेक के बाद जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा चातुर्मास पांडाल में सामूहिक रूप से बड़े भक्ति भाव से अष्टद्रव्यों से पूजन की गई पूजन के बाद 5 , 7,10,16 उपवास करने वाले प्रतिभागियों द्वारा अपने विचार एवं उपवास की महिमा एवं अपने अनुभव बताऐ, कार्यक्रम में रिद्धि पंचोली, सुपुत्री प्रवीण पंचोली के 16 उपवास करने के उपलक्ष में उनके घर से विशाल जूलूस समवशरण होते हुए चातुर्मास पंडाल स्थल पहुंचा जहां पर माताजी को श्रीफल भेट कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया, कार्यक्रम में आज उनकी ओर से स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया एवं श्री समाज द्वारा उनका बहूमान किया गया ,चातुर्मास पांडाल में चातुर्मास अध्यक्ष निलेश जैन, राजेंद्र गांधी ,नरेश जैन द्वारा मुकुट सप्तमी पर जैन पाठशाला के छात्रों ने जो उपवास किए थे उन सभी छात्रों को श्री समाज द्वारा सम्मानित किया गया एवं पुरस्कार प्रदान किया गया कार्यक्रम में मंगलाचरण के बाद बाहर से पधारे हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम में माताजी ने अपने मंगलमय प्रवचन में कहा कि चातुर्मास के दिनों में 10 लक्षण के उपलक्ष में सभी युवा वर्ग ने नियम, उपवास कर अपनी साधना बढ़ाई उन सभी को हमारा बहुत-बहुत आशीर्वाद सभी को अपने व्रत उपवास कर अपनी साधना को बढाना चाहिए उन्होंने कहा कि जब जागो तब सवेरा यह मनुष्य भव मिला है अपने अच्छे कर्म करो इस भव के साथ-साथ अगला भव भी सुधर जाएगा कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र गांधी ,भरत पंचोली ,मुकेश गांधी द्वारा किया गया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान