सादर प्रकाशनार्थ
*****
निवार के प्राचीन जैन मंदिर में विराजित हुई दो जिनेंद्र प्रतिमा
(रत्नेश जैन)
बकस्वाहा । तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम निवार के प्राचीन श्री चंदाप्रभू दिगंबर जैन मंदिर में भगवान शांतिनाथ एवं पार्श्वनाथ की दो नवीन मूर्ति विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ विराजित की गई हैं।
रुपेश जैन ने बताया कि निकटवर्ती नगर शाहगढ़ में युगल मुनि श्री शिवानंद जी व प्रशवानंद जी महाराज के मंगल सानिध्य में आयोजित श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ में प्रतिष्ठित की गई । भगवान शांतिनाथ की मूर्ति त्रिलोक चंद्र जैन परिवार (निवार वाले) एवं भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति सुरेंद्र कुमार जैन परिवार (निवार वाले) को विराजमान कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। निवार के जिनालय परिसर में पार्श्वनाथ विधान, श्रीजी का जिनाभिषेक सहित विविध कार्यक्रम के साथ दोनों मूर्तियां विराजित की गई। उक्त अनुष्ठान में पं अशोक कुमार जैन बम्होरी, पं वीरचंद जैन नरवां, पं संतोष कुमार जैन कारीटोरन का सहयोग प्राप्त हुआ। इस बीच स्थानीय समाज के अलावा क्षेत्रीय समाज के महानुभाव मौजूद रहे।
🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा