निवाई शहर में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया

0
9

फागी संवाददाता

निवाई – 31, जुलाई

निवाई शहर में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ मंदिर शिवाजी कालोनी, श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर एवं बड़ा जैन मंदिर सहित सभी दिगम्बर जैन मंदिरों में भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव मनाया गया। जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला ने बताया कि अग्रवाल जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य पारसमल अशोक कुमार सिरस परिवार को मिला। जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला ने बताया कि शिवाजी कालोनी पार्श्वनाथ जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य हेमन्त कुमार सुरेंद्र कुमार माधोराजपुरा को मिला। इस दौरान भगवान पार्श्वनाथ की शांतिधारा करने का सौभाग्य राकेश कुमार तेजकरण जैन को मिला। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में युवा मण्डल द्वारा निर्वाण लाडू चढ़ाया गया एवं शांतिधारा की। जौंला ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ के अभिषेक एवं शांतिधारा करके संगीतमय पूजा अर्चना की। भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम में महेन्द्र कुमार पांडया सुनारा वालों को सोधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महावीर प्रसाद छाबड़ा प्रेमचंद सोगानी महेन्द्र काला राजेश सांवलिया शंभु कठमाणा लालचंद कठमाणा हितेश छाबड़ा रामपाल चंवरिया प्रेमचंद गिन्दोडी़ नरेश बड़ागांव मुकेश बहड़ ललित कुमार सोनू जैन सिरस हेमराज चंवरिया टोनी गिन्दोडी ज्ञानचंद झिलाय राजेन्द्र पराणा सुशील बिलाला पार्षद राजेन्द्र जैन सुशील गिन्दोडी़ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here