निवाई के संत निवास पर नवीन जैन गजट की प्रतियां विमोचन करके भेंट की,

0
68

आर्यिका श्रुतमति व सुबोध मति माताजी ने दिया मंगल आशीर्वाद

निवाई टोंक राजस्थान
रक्तांचल पर्वत की हसीन वादियों में बसी औद्योगिक एवं धर्म प्राण नगरी निवाई में संत निवास नसिंया जैन मंदिर में विराजमान परम पूज्य आर्यिका श्रुतमति व सुबोध मति माताजी को सिद्ध चक्र मण्डल विधान के सोधर्म इन्द्र एवं विधान के पुण्याजर्क परिवार महावीर प्रसाद मुकेश कुमार अनिल कुमार जैन पहाड़ी परिवार द्वारा जैन गजट की प्रतियां भेंट की, इस दौरान आर्यिका माताजी ने सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया, विगत 31वर्षो से जैन पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जैन युवा पत्रकार गौरव सर्व श्रेष्ठ संवाददाता अवार्ड विजेता जैन समाज की अनमोलमणि 15 लाख मासूम बच्चों में मांसाहारी होने से बचाने वाले मेरी भावना को शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम में लागू करवाने की मुहिम चलाने वाले त्रिकाल चौबीसी जैन मंदिर के प्रचार प्रसार मंत्री अपनी सुमधुर आवाज में भाव पूर्ण भजनों की प्रस्तुति देने वाले पारस जैन पार्श्वमणि को द्वय माता जी ने अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। विदित हो कि पारस जैन पार्श्वमणि एवम विमल पाटनी जौंला निवाई दोनो जैन समाज की अनमोल निधि से कम नहीं है। माता जी ने इन दोनो के कार्यों की खूब खूब सरहना की और प्रफुल्लित मन से मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। जैन समाज के द्वारा ऐसी अनमोल जैन समाज को समर्पित प्रतिभाओं का जितना सम्मान किया उतना कम है। इस अवसर पर समाजसेवी एवं उधोगपति महावीर प्रसाद पहाड़ी, राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार, जैन धर्म प्रचारक विमल पाटनी जौंला, सरावगी समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, मनोज पाटनी, महावीर प्रसाद जैन पराना, राजेन्द्र सेदरिया सहित कई समाजश्रेष्ठि उपस्थित थे।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि कोटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here