निवाई नगरी में भगवान आदिनाथ निर्वाण महोत्सव पर बडा़ जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर गूंजे जयकारे

0
90

निवाई नगरी में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में 8 फरवरी को श्री दिगम्बर जैन बडा़ मंदिर सहित सभी दिगम्बर जैन जिनालयों मे भगवान आदिनाथ निर्वाण कल्याणक महोत्सव अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया जिसमे आदिनाथ मण्डल विधान आयोजित किया गया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला एवं राकेश संधी ने बताया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के निर्वाण कल्याणक महोत्सव पर शांतिधारा करने का सोभाग्य सुशील कुमार सोगानी पहाड़ी वालों को मिला इस दौरान प्रसिद्ध विधानाचार्य सुरेश कुमार शास्त्री जी ने विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा विधान मे देव, शास्त्र,गुरु ,नव देवता पूजा, आदिनाथ पूजा ,चंद्रप्रभु पूजा, पार्श्वनाथ पूजा के साथ मण्डल विधान की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गई। विधान के बीच सुशील सोगानी, कमलेश सोगानी, कमल खण्देवत ,ज्ञानचंद सोगानी, अनिल जैन, महावीर प्रसाद छाबड़ा ,महेन्द्र काला, प्रकाश जैन, शकुंतला छाबड़ा, अंजना जैन, तथा मंजुला काला ने भक्ति नृत्य के साथ मंगलाचरण किया। जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला एवं राकेश संधी ने बताया कि विधान मे गायक कलाकार द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जिस पर श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य पेश किए। इसी तरह शहर के सभी दिगम्बर जैन मंदिरों में भगवान आदिनाथ का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया। इसी प्रकार बिचला जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याण दिवस मनाया जहां सुरेन्द्र टोंग्या, विमल जौंला, राकेश संधी, सुरेश सांवलिया ,सुधीर जैन ,अजय सांवलिया सहित कई श्रद्धालुओं ने भगवान आदिनाथ के समक्ष निर्वाण लाडू चढ़ाकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here