निवाई में चल रहे भक्तामर अनुष्ठान में इन्द्र इन्द्राणियो ने किया भक्ति नृत्य अनेक महिलाओं ने दी स्तुति

0
4

सच्ची आस्था का सच्चा फल मिलता है – आचार्य इन्द्रनन्दी

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
20 जनवरी सोमवार 2025 धर्म नगरी के नाम से विख्यात
निवाई जिला टोंक सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आचार्य इन्द्र नन्दी महाराज संध के सानिध्य में आयोजित 16 दिवसीय भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान के चलते श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। समाज के मीडिया प्रभारी विमल जौंला एवं हितेश छाबड़ा ने बताया कि भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान में पांचवें दिन पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के निर्देशन में एवं जैन मुनि बालाचार्य महाराज संघ के सानिध्य में भगवान शांतिनाथ जी के अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान में सोमवार को सोधर्म इन्द्र चेतन अजय शिवाड़ कुबेर इन्द्र रामबाबू कमलेश जैन झिलाई वालों को सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं इंद्र बनने का सौभाग्य कौशल जैन कोटा, राधेश्याम मोहनलाल कठमाना महेंद्र कुमार अर्पित जैन भांजा, निर्मल कुमार बंटी झाॅझरी चेतन कुमार शिवाड़ रामबाबू झिलाई वालों को इन्द्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भक्तामर महामंडल विधान के संयोजक मुकेश बनेठा एवं विमल जौला एवं हितेश छाबड़ा ने बताया कि सभी इन्द्र इन्द्राणियों ने मण्डप पर 480 श्रीफल अध्र्य समर्पित किए एवं 3 काव्यों की संगीतमय पूजा अर्चना करते हुए भक्ति नृत्य किए। इस दौरान, महेंद्र चंवरिया, रामपाल जैन, बंटी कठमाणा, बंटी बड़ागांव, विमल बगड़ी, प्रेमचंद जैन, विष्णु बोहरा महावीरप्रसाद छाबड़ा, शंभु कठमाणा जीतु झिलाई सुनील बनेठा महेंद्र कठमाणा विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल की अध्यक्ष पिंकी कठमाना प्रचार मंत्री यामिनी छाबड़ा मीनाक्षी बगड़ी निर्मला सोगानी राजुल जैन शकुंतला छाबड़ा सहित कई लोग मौजूद थे। आचार्य श्री इन्द्र नन्दी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधि विधान पूजा अर्चना एवं जाप्य एवं स्मरण का सच्चा फल तभी प्राप्त हो सकता है जब हमारे मन में सच्ची आस्था हो, अकाट्य श्रद्धा हो, और वह श्रद्धा का पात्र जैन – अजैन मानव – दानव पशु – तिर्यंच कोई भी हों सकता है। ऐसा आचार्य श्री ने उद्बोधन में अपार भक्तों को बताया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here